2024 Hero Xtreme 160R 4V Dual ABS: दोस्तों Hero कंपनी ने अपनी Hero Xtreme 160R 4V बाइक को अभी-अभी मार्केट में डुएल चैनल ABS के साथ लांच किया है और इस बाइक में डुएल चैनल ABS के साथ और भी कई सारे नए अपडेट आए हैं और यह बाइक अब पहले से काफी ज्यादा बेहतरीन हो गई है अगर आप भी हीरो कंपनी की Hero Xtreme 160R 4V बाइक को खरीदना चाहते हो तो आपको इस बाइक में मिलने वाले डुएल चैनल ABS के साथ इस बाइक में अभी कौन-कौन से नए अपडेट्स आए हैं उनकी जानकारी जान लेना चाहिए। मार्केट में नए अपडेट और डुएल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई Hero कंपनी की ये बाइक, जल्दी जानिए कीमत
Hero Xtreme 160R 4V बाइक डुएल चैनल ABS
हीरो कंपनी की हीरो एक्सट्रेम 160 4V बाइक में आपको पहले डुएल चैनल ABS देखने को नहीं मिलता था लेकिन हीरो कंपनी ने इस बाइक को साल 2024 में अपडेट किया जिसके बाद इस बाइक में आपको फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS की सुविधा दी गई है जिससे इस बाइक के टायर सड़कों पर ब्रेक लगाने पर कम स्लिप होंगे।
Hero Xtreme 160R 4V बाइक में नए अपडेट
हीरो कंपनी ने अपनी हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक के कंसोल को अपडेट किया है लोगों कहना था कि हीरो कंपनी की इस बाइक को दिन में चलाने पर इस बाइक के कंसोल की ब्राइटनेस काफी कम हो जाती थीं जिस बाइक चलाने वाले को बाइक की जानकारी सही से नहीं मिल पाती थीं इसलिए हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक के कंसोल की ब्राइटनेस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है जिस वजह से इस बाइक को दिन में चलाते वक्त भी इस बाइक के कंसोल पर आपको सारी जानकारी अच्छी तरह से दिखाई देती है
और इस बाइक में नए इंडिकेटर, नया हेडलाइट, डुएल चैनल एब्स तो दिया गया है लेकिन इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसकी सीट के साथ किया गया है इस बाइक में पहले आपको स्प्लिट सीट दी गई थी लेकिन अब स्प्लिट सीट को हटाकर इस बाइक में आपको सिंपल सीट दी गई है।
Hero Xtreme 160R 4V की कीमत
हीरो कंपनी की इस बाइक की कीमत पहले मार्केट में लगभग 1,68,000 रूपए के आसपास पड़ती थी लेकिन अभी इस बाइक को मार्केट में डुएल चैनल ABS और काफी सारे नए अपडेट के साथ लांच कर दिया गया है जिस वजह से इस बाइक में काफी सारी नई चीज भी आई है इसलिए अब इस बाइक की कीमत आपको 170,402 रूपए के आस पास पड़ी है