कंटाप लुक के साथ बुलेट बाइक लॉन्च करने वाली रॉयल एनफील्ड कंपनी लॉन्च करेंगी अपनी नई बाइक, कीमत होंगी कम! 

Royal Enfield Classic 350 Bobber: भारतीय बाजार में उपस्थित रॉयल एनफील्ड कंपनी को तो सब लोग जानते होंगे रॉयल एनफील्ड कंपनी हर साल भारत में दमदार इंजन, मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ सबसे ज्यादा प्रीमियम डिजाइन वाली बाइक लॉन्च करती है रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइकों को आप भारत में बुलेट बाइक के नाम से जानते होंगे इस बाइक को भारत में हर कोई पसंद करता है और खरीदना भी चाहता है रॉयल एनफील्ड अपनी बाइकों की वजह से भारतीय लोगों की सबसे पसंदीदा कंपनी बनती जा रही है और यह कंपनी हर साल अपनी नई-नई बाइके भारत में पेश करती रहती है जिस वजह से इस कंपनी का दबदबा मार्केट में बना रहता है रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी एक और नई बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Royal Enfield Classic 350 Bobber होगा,  तो आज की इस लेटेस्ट पोस्ट में हम आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे। कंटाप लुक के साथ बुलेट बाइक लॉन्च करने वाली रॉयल एनफील्ड कंपनी लॉन्च करेंगी अपनी नई बाइक, कीमत होंगी कम! 

कितनी होंगी इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का डिजाइन और रंग काफी ज्यादा आकर्षक है जो आजकल के युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षक कर रहा है और रॉयल एनफील्ड कंपनी चाहती हैं की यह बाइक कम से कम कीमत पर लॉन्च होए ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद पाए अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की आने वाली इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो आपको इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 2 लाख रुपए से लेकर 2,10,000 रूपए तक देखने को मिल जाएगी। 

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber

कब लॉन्च होंगी यह बाइक

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी आने वाली बाइक के बारे में लोगों के बीच ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस बाइक के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी ही लोगों को बताई है और यह बाइक मार्केट में कब लांच होगी रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है जिस वजह से यह बाइक मार्केट में कब दस्तक देगी इसके बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन कंपनी इस बाइक पर काफी तेजी से काम कर रही है हो सकता है कंपनी इस बाइक को साल 2024 में ही लॉन्च कर दे। 

इस बाइक में होंगा 349 सीसी का इंजन

रॉयल एनफील्ड एनफील्ड कंपनी हमेशा ही अपनी बाइको में दमदार इंजन देती है कंपनी ने इस बाइक में भी काफी दमदार इंजन दिया है इस बाइक में आपको 349 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है यह बाइक आपको 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की शानदार पावर के साथ 27 एनएम का टार्क जनरेट करके देता है जिस वजह से यह बाइक आपको काफी अच्छी स्पीड और माइलेज भी देती सकती है। 

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber
कितना देगी माइलेज

रॉयल एनफील्ड के आने वाली इस बाइक में आपको 805 mm की सीट हाइट देखने को मिलेंगी इसके साथ इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम है जिसमें आपको 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है अगर आप 13 लीटर की इस फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो आपको यह बाइक लगभग 30 से 35 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज दे सकती है।  

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment