Honda SP 125 Bike: दोस्तों अगर आप भी 125cc के बेहतरीन इंजन के साथ एक बाइक खरीदना चाहते हो तो इस स्थिति में आपको मार्केट में काफी सारी 125cc के इंजन वाली बाइक देखने को मिलेंगी जिसमें टीवीएस राइडर 125, बजाज पल्सर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक सामिल है
लेकिन इन सब बाइको को टक्कर देते हुए होंडा की होंडा एसपी 125 बाइक 125cc इंजन के साथ काफी आगे निकल रही है क्योंकि यह बाइक आपको 125 सीसी इंजन के साथ काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है और इस बाइक का बजट भी कम है जिस वजह से इस बाइक को काफी लोग खरीदते हैं आज किस इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Honda SP 125 Bike की ऑन रोड कीमत आपको कितनी पड़ेगी
और यह बाइक आपको कितना माइलेज देगी आज के इस लेख में आपको होंडा एसपी 125 बाइक की संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है। 3 साल की वारंटी के साथ TVS राइडर 125 का सफाया करेंगी होंडा की Honda SP 125 Bike, देंगी 60 किलोमीटर का माइलेज!
Table of Contents
होंडा एसपी 125 बाइक का इंजन
होंडा कंपनी ने अपनी होंडा एसपी 125 बाइक में 125cc का बेहतरीन इंजन आप लोगों को दिया है यह इंजन 123.94cc का है यह इंजन 4 स्ट्रोक, SI इंजन है जो इस बाइक में 5 गियर बॉक्स और मल्टी वेट क्लच सिस्टम के साथ आता है यह इंजन आपको 7500 आरपीएम पर 10.87 PS की शक्ति के साथ 10.9 NM का टार्क जनरेटर करके देता है जिस वजह से यह बाइक आपको काफी अच्छा माइलेज और स्पीड देती है
इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए होंडा कंपनी ने आपको इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया है और इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
होंडा एसपी 125 बाइक का माइलेज
होंडा कम्पनी की यह बाइक 125cc सेगमेंट के हिसाब से आपको काफी ज्यादा माइलेज देती है होंडा की इस बाइक में आपको जो 123.94 सीसी का इंजन दिया गया है यह इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है जो की bs6 इंजन है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में 11.2 लीटर फ्यूल टंकी दी गई हैं है जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर लंबा माइलेज दे सकती है माइलेज के मामले में होंडा कंपनी कीयह बाइक काफी आगे है।
होंडा एसपी 125 बाइक की प्राइस
होंडा कंपनी की Honda SP 125 Bike की प्राइस आपको मार्केट में उपस्थित दूसरी 125 सीसी के इंजन वाली बाइकों के मुकाबले कम देखने को मिलती है इस बाइक की शुरुआती प्राइस आपको 86,017 रुपए देखने को मिलती है यह इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस है होंडा कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिनकी एक्स शोरूम और ऑन रोड प्राइस भी अलग-अलग है।
होंडा एसपी 125 के वेरिएंट | एक्स शोरूम प्राइस | ऑन रोड प्राइस |
होंडा एसपी 125 | 86,000 रूपए | 1,01,856 रूपए |
होंडा एसपी 125 डिस्क | 90,000 रूपए | 1,06,000 रूपए |
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट एडिशन | 90,567 रूपए | 1,07,000 रूपए |
होंडा एसपी 125 बाइक के रंग विकल्प
होंडा कंपनी ने अपनी होंडा एसपी 125 बाइक को मार्केट में 7 अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया है जिस वजह से आप अपने पसंद के रंग के साथ इस बाइक को अपने घर ला सकते हो होंडा कंपनी की यह बाइक आपको मार्केट में 7 अलग-अलग रंगों के साथ उपस्थित है
जिसमें आपको अलग-अलग रंगों के कलर कॉन्बिनेशन के साथ यह बाइक देखने को मिलेगी जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है यह बाइक 7 कौन-कौन से कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपस्थित है इसकी जानकारी आपको नीचे उपस्थित तस्वीर को देखकर हो जाएंगी।
होंडा एसपी 125 बाइक के ब्रेक और वारंटी
होंडा कंपनी की इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और इस बाइक के रियल में आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा इस बाइक में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। और बात करें इस बाइक की वारंटी की तो होंडा कंपनी की तरफ से इस बाइक पर आपको 3 साल की लंबी वारंटी देखने को मिलती है।
home | click here |
Google News | click here |