mXmoto M16: भारतीय बाजार में उपस्थित mXmoto कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च की है जिसका नाम mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक है यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में 2 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच हुई है और इतनी कीमत के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको लगभग 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देने में सक्षम है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको mXmoto कंपनी द्वारा लांच की गई नई mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक की संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे। सुपर डिजाइन के साथ 200 किलोमीटर की रेंज देंगी mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द होंगी लॉन्च
Table of Contents
mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
दोस्तों मार्केट में उपस्थित महंगे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले आपको mXmoto कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक सस्ती कीमत पर देखने को मिलेगी अगर आप mXmoto कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक है इसे मार्केट में खरीदने जाते हो तो यह बाइक आपको मात्र 1 लाख 98 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है।
mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी और रेंज
mXmoto कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक इसमें आपको काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलेगी जिससे आप मात्र 3 घंटे में 0 से लेकर 90% चार्ज कर सकते हो अगर आप इस बैटरी को एक बार चार्ज करते हो तो यह इलेक्ट्रिक बैटरी आपको लगभग 160 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज दे सकती है।
mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
फीचर्स के मामले में भी mXmoto कम्पनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी आगे रख सकती है इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, स्मार्ट एप, मजबूत ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, पार्किंग एसिस्ट के साथ नेवीगेशन, कॉलिंग अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे काफी सारे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिलेंगे।
mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक का सुपर डिजाइन
दोस्तों आजकल मार्केट में लोगों को क्रूजर डिजाइन वाली मोटरसाइकिल या बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है जिस वजह से mXmoto कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में मेटल की बॉडी का इस्तेमाल करते हुए क्रूजर डिजाइन देने की कोशिश की है और इस बाइक में आपको सिंगल स्टेप्ड सीट देखने को मिलेंगी। इस बाइक का डिजाइन आपको मार्केट में उपस्थित क्रूजर बाइकों के सामान देखने को मिलेगा जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी ज्यादा आकर्षक डिजाइन लेकर मार्केट में लॉन्च होंगी।