Bajaj Pulsar N125 Coming Soon: दोस्तों बजाज कंपनी ने साल 2024 में अपनी कई नई बाइक लॉन्च की है लेकिन अब खबर निकल कर आ रही है कि बजाज कंपनी 125 सीसी सीमेंट में भी अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है जिसका नाम बजाज पल्सर N150 होगा यह बाइक 125cc के इंजन के साथ मार्केट में आएंगी जो कंप्यूटर बाइक होगी। बजाज अपनी इस नई बाइक को पल्सर N सीरिज के पोर्टफोलियो में रखेगा जिसमें पहले से ही बजाज पल्सर N150, N160 और N250 जैसी बेहतरीन बाइक शामिल है। बजाज की आने वाली यह बाइक बजट फ्रेंडली बाइक होंगी जो आपको लंबा माइलेज, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स देगी। तो आज कि इस पोस्ट में हम आपके आने वाली नई बजाज पल्सर N125 बाइक की जानकारी देंगे। TVS राइडर 125 की दुनिया हिला देंगी बजाज कंपनी की नई बजाज पल्सर N125 बाइक, जल्द होंगी मार्केट में लॉन्च
नई बजाज पल्सर N125 बाइक
मार्केट में 125cc के इंजन के साथ कंप्यूटर सेगमेंट की बाइकों की डिमांड दिन ब दिन बड़ती जा रही है मार्केट में उपस्थित TVS राइडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक काफी तेजी से 125cc सेगमेंट में अपना कब्जा जमा रहित हैं क्योंकि 125cc सेगमेंट में अभी यह दो बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है हीरो कंपनी अपनी हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक के हर महीने 25000 यूनिट बेच रही है इसके अनुसार 125cc सेगमेंट की बाइकों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए बजाज कंपनी ने 125cc में अपनी नई बाइक लॉन्च करने का सोचा है जिसका नाम नई बजाज पल्सर N125 होगा यह कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक होंगी जो 125cc के इंजन के साथ मार्केट में आएंगी।
नई बजाज पल्सर N125 बाइक का डिजाइन
बजाज कंपनी की बजाज पल्सर N125 बाइक का डिजाइन मार्केट में पहले से ही उपस्थित बजाज पल्सर N150 बाइक के समान होगा। हालांकि बजाज कंपनी ने अभी इस बाइक के डिजाइन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर शेअर नहीं की है लेकिन इस बाइक की कई तस्वीर निकल कर सामने आई है जिसके अनुसार इस बाइक का डिजाइन मार्केट में उपस्थित बजाज पल्सर N150 बाइक से मिलता जुलता होगा।
नई बजाज पल्सर N125 बाइक के फीचर्स
अगर आने वाली नई बजाज पल्सर N125 बाइक के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा लेकिन इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स मुश्किल से ही मिलने वाला है। इसी के साथ इस बाइक में आपको नेवीगेशन, हेडलाइट, इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
नई बजाज पल्सर N125 बाइक के ब्रेक
इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए मोनोशॉक सस्पेंस, टेलिस्कोपीक फोर्क, 17 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे और इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगे लेकिन इस बाइक के रियल में आपको ड्रम ब्रेक दिए गया है।
नई बजाज पल्सर N125 बाइक की कीमत और लांच डेट
दोस्तों बजाज कंपनी ने अपनी नई बजाज पल्सर N125 बाइक की कीमत और लॉन्च डेट की किसी भी तरह की जानकारी लोगों के बीच शेअर नहीं की है लेकिन इस बाइक की कीमत आपको मार्केट में उपस्थित 125 सेगमेंट की बाइकों के जितनी देखने को मिलेगी और बात कर इस बाइक के लॉन्च डेट की तो इस बाइक को बजाज कंपनी साल 2024 में लॉन्च कर सकती है।
Home | Click Here |
Google News | Click Here |
WhatsApp Channel | Follow Link |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Join Link |