कम पैसों में KTM और रॉयल एनफील्ड को बड़ा झटका देंगी, जावा कंपनी की नई बाइक, New Jawa perak Bike

New Jawa perak Bike: दोस्तों मार्केट में उपस्थित KTM और रॉयल एनफील्ड कंपनी की प्रीमियम और अट्रैक्टिव बाइको को टक्कर देने के लिए जावा कंपनी ने मार्केट में अपनी नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम New Jawa perak Bike है यह बाइक बेहतरीन फीचर्स लाजवाब लुक और कम बजट के साथ मार्केट में आती है जिस वजह से आजकल काफी लोग केटीएम और रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइको को छोड़कर जावा कंपनी की इस बाइक पर ध्यान दे रहे है अगर आप भी साल 2024 में बाइक खरीदना चाहते हो तो आज कि इस पोस्ट को पढ़कर आप जावा कंपनी की इस बाइक के बारे में काफी कुछ जान सकते हो। कम पैसों में KTM और रॉयल एनफील्ड को बड़ा झटका देंगी, जावा कंपनी की नई बाइक, New Jawa perak Bike

New Jawa perak Bike

दोस्तों अगर आप कम कीमत में क्लासिक और रेट्रो डिजाइन वाली बाइक कि तलास कर रहे हो तो आप जावा कंपनी की इस बाइक को खरीद सकते हो जाव कंपनी की यह कम कीमत के साथ मार्केट में आती है इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है और यह बाइक मार्केट में उपस्थित रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइकों से काफी ज्यादा मिलती-जुलती दिखाई देती है इस बाइक में काफी बाडिया स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आप लोगों को दिए गए हैं जिस वजह से आजकल काफी लोग केटीएम और रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइकों को छोड़कर जावा कंपनी की इस बाइक को खरीदना पसंद कर रहे है। 

New Jawa perak Bike का इंजन और माइलेज

जावा कंपनी की इस बाइक में आपको 334cc का इंजन दिया गया है यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो इस बाइक में लिक्विड कूल्ड और 4 स्टॉक 6 गियर बॉक्स के साथ आता है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 6 गियर बॉक्स और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इस इंजन को सिर्फ सेल्फ से ही स्टार्ट किया जा सकता है किक स्टार्ट का ऑप्शन जावा कंपनी द्वारा इस इंजन में नहीं दिया गया है और यह इंजन आपको 39.9 PS की पावर के साथ 30 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है जिस वजह से यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 34.5 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है और इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13.5 लीटर की रखी गई है।  

New Jawa perak Bike
New Jawa perak Bike

New Jawa perak Bike के फीचर्स और ब्रेक

फीचर्स के मामले में जावा कंपनी की यह बाइक काफी आगे है जावा कंपनी की इस बाइक में आपको डुएल चैनल ABS, फ्यूल गैस, लो बैटरी अलर्ट, स्पीडोमीटर, ट्रीप मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल इंजेक्शन, लिक्विड कूल्ड, सेल्फ स्टार्ट, एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपके इस बाइक में देखने को मिलेंगे। और इस बाइक में आपकों डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियल दोनों तरफ में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

New Jawa perak Bike की कीमत

जावा कंपनी की New Jawa perak Bike मार्केट में एक ही वेरिएंट में उपस्थित है जिसकी शुरुआती कीमत जावा कंपनी द्वारा 2,13,187 रुपए रखी गई है यह इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है इस बाइक की शुरुआती ऑन रोड कीमत आपको लगभग 2,42,516 रुपए के आसपास देखने को मिलेंगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close