KTM से तेज स्पीड में दौड़ेंगी होंडा कम्पनी की New Honda SP 125 बाइक, जानें सम्पूर्ण डिटेल्स! 

New Honda SP 125: दोस्तों आपको 125 सीसी के इंजन के साथ लंबे माइलेज और हाई स्पीड देने वाली बाइक चाहिए तो आपको Honda कंपनी की तरफ जाना चाहिए क्योंकि होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक 125cc सेगमेंट में आने वाली सबसे बेहतर बाइक है यह बाइक मार्केट में उपस्थित हीरो टीवीएस और KTM जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी की बैकों को टक्कर दे देती है स्पीड के मामले में होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक काफी बेहतरीन है यह बाइक आपको कुछ ही समय में काफी तेज स्पीड दे सकती है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको New Honda SP 125 बाइक की जानकारी देंगे। KTM से तेज स्पीड में दौड़ेंगी होंडा कम्पनी की New Honda SP 125 बाइक, जानें सम्पूर्ण डिटेल्स! 

New Honda SP 125 Price

होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उपस्थित है जिनकी कीमत भी आपको अलग-अलग देखने को मिलेगी होंडा एसपी 125 बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 86,017 रुपए देखने को मिलेंगी और इस बाइक के डिस्क वेरिएंट की कीमत आपको 90,017 रूपए देखने को मिलेंगी इसी के साथ इस बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत आपको 90,567 रुपए देखने को मिलेंगी। 

New Honda SP 125
New Honda SP 125

New Honda SP 125 Mileage

होंडा कंपनी की कि इस बाइक में 123.94 सीसी के इंजन के इस्तेमाल किया गया है यह इंजन तेज स्पीड के साथ लंबा माइलेज देता है यह इंजन आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर तक माइलेज दे सकता है और इस बाइक में आपको लगभग 11.2 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है। 

New Honda SP 125 engine

होंडा कंपनी की इस बाइक में आपको 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 4 स्टॉक फ्यूल इंजेक्शन सेल्फ स्टार्ट और 5 गियर बॉक्स के साथ आता है जो आपको 10.87 PS पावर के साथ 10.9 NM का टार्क जनरेटर करके देगा। 

New Honda SP 125
New Honda SP 125
New Honda SP 125 Brakes

होंडा कंपनी की इस बाइक पर आपको 3+3 ईयर की व्हीकल वारंटी देखने को मिलती है इसी के साथ आरामदायक ड्राइविंग के लिए और मजबूत बेकिंग सिस्टम के लिए होंडा कंपनी की इस बाइक में टेलिस्कोप सस्पेंस हाइड्रोलिक सस्पेंस एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और इस बाइक के रियल मै ड्रम ब्रेक दिया गया है।  

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment