शोरुम से मात्र 21,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर खरीदो, Honda कम्पनी की जबरदस्त बाइक, देंगी 65 Km का माइलेज

honda SP160 Price: दोस्तों मार्केट में Hero और Bajaj कंपनी को टक्कर देने के लिए Honda कंपनी ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम honda SP160 है यह बाइक डबल डिस्क ब्रेक और 160cc के इंजन के साथ मार्केट में आती है जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है और यह बाइक माइलेज के मामले में भी काफी ज्यादा बेहतर है इसलिए अभी काफी लोग होंडा कंपनी की होंडा SP160 बाइक को खरीदना चाहते हैं इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको होंडा कंपनी की इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देते हुए इस बाइक के डाउन पेमेंट की भी जानकारी देंगे जिसके तहत आप इस बाइक को शोरूम से बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हो। शोरुम से मात्र 21,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर खरीदो, Honda कम्पनी की जबरदस्त बाइक, देंगी 65 Km का माइलेज

होंडा SP160 बाइक का डिजाइन

होंडा कंपनी की होंडा SP 160 बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसका डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इस बाइक के डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट इंडिकेटर मस्कुलर फ्यूल टैंक अट्रैक्टिव कलर, ग्राफिक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी काफी सारी सुविधाएं प्रदान की है जिस वजह से इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव प्रीमियम दिखाई देता है।  

होंडा SP160 बाइक का इंजन और माइलेज

होंडा कंपनी की honda SP160 बाइक में आपको 162.71cc का 4 स्टॉक SI इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 5 गियर बॉक्स के साथ आता है इस इंजन के साथ इस बाइक में आपको 12 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो होंडा कंपनी की यह बाइक आपको मात्र 1 लीटर पेट्रोल में 65 Km का माइलेज दे सकती है। 

honda SP160 Price
honda SP160 Price

होंडा SP160 बाइक के ब्रेक

होंडा SP160 बाइक के दो अलग-अलग वेरिएंट मार्केट में उपस्थित है इस बाइक के पहले वेरिएंट में आपको एलॉय व्हील, सिंगल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है वही इस बाइक के दूसरे वेरिएंट में आपको ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स और सिंगल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। 

honda SP160
honda SP160
होंडा SP160 बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट

होंडा कंपनी की इस बाइक के 2 वेरिएंट मार्केट में उपस्थित है इस बाइक के सिंगल डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,75,00 रूपए है वही इस बाइक के डबल डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 1,21,900 रूपए है अगर आप इतनी कीमत देकर इस बाइक को नहीं खरीद सकते तो आप मात्र 21,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो अब 21,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीदने पर कितना ब्याज बनेगा कितनी किस्त देनी पड़ेगी और आपको बची हुई रकम चुकाने के लिए कितना वक्त मिलेगा इन सब चीजों की जानकारी आपको अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर लेनी होगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close