माइलेज के मामले में Hero स्पलेंडर से दस कदम आगे है Hero Passion Pro बाइक, माइलेज के साथ जल्दी जानिए कीमत

Hero Passion Pro Mileage: दोस्तों आजकल बेहतर माइलेज देने वाली Hero कंपनी की बाइक मार्केट में बहुत ज्यादा अवेलेबल है क्योंकि हीरो कंपनी की Hero स्प्लेंडर बाइक माइलेज के मामले में काफी आगे है हीरो स्प्लेंडर वह बाइक है जितने हीरो कंपनी को भारत में एक अलग पहचान दी है आजकल हर कोई हीरो स्प्लेंडर बाइक को माइलेज और बजट के कारण पसंद करता है लेकिन अगर आप हीरो स्प्लेंडर की रेंज से थोड़ा ऊपर उठते हो तो आपको हीरो कंपनी की एक और बेहतरीन बाइक मिलती है जिसका नाम Hero Passion Pro है यह बाइक माइलेज में किंग है तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको हीरो पैशन प्रो बाइक के माइलेज के साथ इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे। माइलेज के मामले में Hero स्पलेंडर से दस कदम आगे है Hero Passion Pro बाइक, माइलेज के साथ जल्दी जानिए कीमत

हीरो पैशन प्रो बाइक का माइलेज

हीरो कंपनी की Hero Passion Pro बाइक में आपको 113.2cc का इंजन देखने को मिलता है यह इंजन इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक फ्यूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड, सेल्फ स्टार्ट 4 गियर बॉक्स के साथ आता है और इस इंजन के साथ इस बाइक में 10 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी का इस्तेमाल किया गया है जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 84 Kmpl का माइलेज दे सकती है लेकिन आप इस बाइक का मेंटेनेंस ठीक से नहीं करते हो तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 54 Kmpl का ही माइलेज दे पाएंगी। 

हीरो पैशन प्रो बाइक की कीमत

हीरो कंपनी की इस बेहतरीन बाइक के मार्केट में 4 अलग-अलग वेरिएंट उपस्थित है, जिसमें पहला वेरिएंट Hero Passion Pro Drum दूसरा वेरिएंट Hero Passion Pro Xtec Drum तीसरा वेरिएंट Hero Passion Pro Disc और चौथा वेरिएंट hero Passion Pro Xtec Disc के नाम से है जिनकी कीमत अलग-अलग है वैसे इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको 66,000 रूपए से लेकर 90,000 रुपए से अधिक देखने को मिलती है

Hero Passion Pro Mileage
Hero Passion Pro Mileage

हीरो पैशन प्रो बाइक के ब्रेक

हीरो कंपनी की hero passion Pro बाइक में आपको एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और इस बाइक में काफी ज्यादा बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम भी दिए गए हैं जो खराब रास्तों पर भी इस बाइक की सवारी को आरामदायक बनाते हैं इस बाइक में आपको ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक दिय गय है इस बाइक के मार्केट में चार वेरिएंट उपस्थित है जिनमें ब्रेक का अंतर है अगर आप इस बाइक का ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट खरीदोगे तो उसमें आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा और डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट खरीदोगे तो उसमें आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment