BMW R 1300 RT : BMW भारत की मशहूर और लॉयल्टी ऑटो मोबाइल कंपनी है जिसकी बाइक आपको हर किसी के पास नहीं मिलेगी। इस कंपनी की कार और बाइक को हर प्रोफेशनल इंसान खरीदना काफी पसंद करता है। अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक लवर है और आप अपने लिए अब तक की सबसे शानदार शहेंशा बाइक खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की BMW दिग्गज कंपनी भारत में अब तक की सबसे बहेतरीन स्पोर्ट्स बाइक को लांच करने वाली है जिसे मार्केट में BMW R 1300 RT के नाम से लांच करने की तैयारी में है। सबसे बड़े इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च होंगी BMW कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक, इतनी होंगी कीमत
बीएमडब्ल्यू कंपनी भारत की सबसे प्रोफेसनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है जिसने पुरे भारतीय बाजार में अपनी शानदार बाइक को लांच कर आग लगा रखी है। BMW कंपनी की बाइक को खरीदना हर किसी युवा का एक सपना होता है जिसे वो अपनी लाइफ में के बार खरीदना चाहता है। अगर आप भी बाइक लवर्स हो और आप अपने लिए एक खूबसूरत बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए ये अपकमिंग बीएमडब्ल्यू आर 1300 आरटी बाइक सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी।
BMW R 1300 RT इंजन
बीएमडब्ल्यू आर 1300 आरटी बाइक के इंजन की बात की जाए तो कंपनी इसमें 1300cc का बॉक्सर ट्विन इंजन देने की बात कही है जो 145bhp की अधिकतम पावर और 140Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी इस बाइक को टोटल 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ने का दावा किया है वही इस बाइक के माइलेज की बात करे तो कंपनी इसमें 17-20 kmpl तक का शानदार माइलेज दे सकती है।
BMW R 1300 RT फीचर्स
बीएमडब्ल्यू आर 1300 आरटी बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में काफी अट्रैक्टिव और हट कर शानदार फीचर्स दिए है जो आपको अभी तक किसी भी पॉवरफुल इंजन में नहीं मिलेंगे। इस बाइक में आपको शानदार डिज़ाइन और लुक दिया है जिससे ये बाइक हर किसी युवा को अपनी और खींचने वाली है साथ ही आपको इसमें ABS मोड्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा TFT, BMW के टेलीलेवर सस्पेंशन सिस्टम जैसे सबसे खास फीचर्स देने वाली है।
BMW R 1300 RT कीमत
इस BMW R 1300 RT बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने अभी तक इसकी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन आपको बता दे की ये बाइक भारतीय बाजार में 20-25 लाख रुपये की अनुमानित कीमत में लांच हो सकती है। कंपनी इस बाइक को भारत में साल 2025 में शुरुआती महीने में लांच कर सकती है जिसका हर किसी बाइक लवर को बेसब्री से इंजतार है।