कम कीमत मै 60 किलोमीटर का माइलेज लेके लॉन्च हुई, Bajaj कम्पनी की नई बाइक, फीचर्स के साथ कीमत देखिए 

New Bajaj CT 125 X Bike: दोस्तों अगर आप मार्केट में 125cc के इंजन वाली बाइक खरीदने जाते हो तो आपको काफी सारी कंपनियों की बाइक देखने को मिलती है जिनकी कीमत 1 लाख या 1 लाख से अधिक होती है इसलिए आज कल काफी कम लोग 125cc के इंजन वाली बाइक खरीद पाते हैं लेकिन अब बजाज कंपनी 1 लाख से कम कीमत में अपनी 125 सीसी के इंजन वाली बाइक मार्केट में लॉन्च कर रही है जिसका नाम New Bajaj CT 125 X Bike  रखा गया है आज की इस पोस्ट में हम आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। कम कीमत मै 60 किलोमीटर का माइलेज लेके लॉन्च हुई, Bajaj कम्पनी की नई बाइक, फीचर्स के साथ कीमत देखिए 

New Bajaj CT 125 X Bike का माइलेज 

बजाज कंपनी की इस बाइक का वजन थोड़ा हल्का है जिस वजह से इस बाइक को बैलेंस करना और चलाना काफी ज्यादा आसान है इस बाइक में आपके लगभग 11 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलेंगी जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर बजाज कंपनी की यह बाइक आपको 60 किलोमीटर का माइलेज दे पाएंगी।

New Bajaj CT 125 X Bike इंजन 

बजाज कंपनी की न्यू बजाज सीटी 125 एक्स बाइक में आपको 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, चार्ज स्टॉक, SOHC, DTS i इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है जो आपको 8000 आरपीएम पर 10.9 PS की पॉवर के साथ 5500 आरपीएम पर 11 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। 

New Bajaj CT 125 X Bike
New Bajaj CT 125 X Bike

New Bajaj CT 125 X Bike के फीचर्स

फीचर्स के मामले में बजाज कंपनी की यह बाइकसस्ती कीमत के साथ काफी ज्यादा बेहतरीन है इस बाइक में आपको एनालॉग, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर एल, ट्रीप मीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर आपको इस बाइक की काफी सारी जानकारी मिल जाती है और इस बाइक में इंडिकेटर, टर्न सिग्नल लैंप, DRLs लाइट, हैलोजन लाइट, कांबिनेशन सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स इस बाइक में आप लोगों को देखने को मिलेंगे। 

New Bajaj CT 125X Bike 

दोस्तों बजाज कंपनी की New Bajaj CT 125X Bike मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ उपस्थित है और यह बाइक आपको तीन अलग-अलग रंगों में देखने को मिलेगी इस बाइक के पहले वेरिएंट की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 73,859 रुपए के आसपास है और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 77,069 रूपए के आसपास है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment