कम कीमत और बढ़िया फीचर्स के साथ TVS अपाचे और Hero स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देंगी, Bajaj कम्पनी की ये बाइक

New Bajaj Discover 100 Bike: दोस्तों मार्केट में अभी बजाज कंपनी ने अपनी Bajaj Discover 100 बाइक को लाया है यह बाइक माइलेज, इंजन, फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी के मामले में मार्केट में उपस्थित TVS अपाचे और Hero स्प्लेंडर जैसी बाइको के ऊपर भारी पड़ रही है अभी Bajaj कंपनी की बजाज डिस्कवर 100 बाइक मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिस वजह से काफी लोग बजाज कंपनी की इस बाइक के बारे में जानना चाहते हैं आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बजाज कंपनी की इस बाइक के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत की जानकारी बहुत विस्तार से दी है। कम कीमत और बढ़िया फीचर्स के साथ TVS अपाचे और Hero स्प्लेंडर से ज्यादा माइलेज देंगी, Bajaj कम्पनी की ये बाइक

Bajaj Discover 100 बाइक का इंजन 

बजाज कंपनी की इस बाइक में आपको 94.8cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्टॉक इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 4 गियर बॉक्स के साथ आता है यह इंजन आपको 7500 rpm पर 7.7 PS की पावर के साथ 5000 rpm पर 7.85 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है। इस इंजन के साथ इस बाइक का टोटल वजन 112 Kg के आसपास होता है। 

Bajaj Discover 100 बाइक का माइलेज 

अगर आप लंबी यात्रा तय करते हो और आपको ऐसी बाइक खरीदना है जो बहुत अधिक माइलेज दे सके तो बजाज कंपनी की यह बाइक आपके लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि यह बाइक मार्केट में उपस्थित Hero स्प्लेंडर और टीवीएस अपाचे बाइक से ज्यादा माइलेज देती है इस बाइक में आपको 8 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 84 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। 

New Bajaj Discover 100 Bike
New Bajaj Discover 100 Bike

Bajaj Discover 100 बाइक के ब्रेक और फीचर्स

बजाज कंपनी की इस बाइक में आपको एनालॉग, डिजिटल ट्रिपमीटर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गैस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी और ABS जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं और इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इस बाइक के फ्रंट टायर में ड्रम ब्रेक और रियल टायर में भी ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। 

New Bajaj Discover 100 Bike
New Bajaj Discover 100 Bike
Bajaj Discover 100 बाइक की कीमत 

बजाज कंपनी की यह Bajaj Discover 100 बाइक मार्केट में उपस्थित दुसरी बाइको के मुकाबले काफी सस्ती कीमत पर आपको मिल जाएंगी इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको 1 लाख रुपए से कम देखने को मिलती है इस बाइक की ऑन रोड कीमत हर राज्य और शहर में अलग-अलग है इसलिए आप इस बाइक को ऑन रोड कीमत अपने नजदीकी शोरूम से पता कर सकते हो। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close