Honda Livo Bike Price: कम बजट में लंबा माइलेज, आधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन देने वाली Honda कंपनी की Honda Livo बाइक को अभी काफी लोग शोरूम से खरीद रहे है, क्योंकि इस बाइक को आप मात्र 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट ( Down Payment ) करके खरीद सकते हो।
Honda कंपनी की Honda Livo बाइक मार्केट में काफी कम बजट के साथ आने वाली एक बेहतरीन बाइक है, जिसमें आपको लंबा माइलेज, पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है।
इन सब खूबियों के कारण Honda कंपनी की Honda Livo बाइक को अभी लोग काफी बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो आप मात्र 10,000 रूपए की Down Payment करके भी इस बाइक को खरीद सकते हो जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है।
Honda Livo बाइक की कीमत
होंडा कंपनी के द्वारा लांच की गई Honda Livo बाइक को मार्केट में अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया गया है, आप अ1पने पसंदीदा रंग के साथी इस बाइक को खरीद सकते हो, लेकिन इस बाइक के दो अलग-अलग वेरिएंट मार्केट में उपस्थित है, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है।
इस बाइक के पहले वेरिएंट की शुरुवाती EX-Showroom कीमत 78,650 रूपए है, और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 82,650 रूपए है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 93,266 रूपए से लेकर 97,632 रुपए तक गई है अगर आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप मात्र 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को खरीद सकते हो।
Honda Livo बाइक की डाउन पेमेंट
अगर आप honda कंपनी की इस बाइक को खरीदना चाहते हो, लेकिन आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है। जिस वजह से आपकी इस बाइक को शोरूम से डाउन पेमेंट करके खरीदना चाहते हो, तो आप मात्र 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो।
Honda कंपनी की Honda Livo बाइक की On Road कीमत 93,266 रूपए है, अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट करते हो तो, डाउन पेमेंट करने के बाद लगभग 88,625 रूपए की रकम बचती है। इस रकम को चुकाने के लिए आपको 8% इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) के साथ 60 महीनो का वक्त दिया जाएगा, इन 60 महीनो तक आपको हर महीने बची हुई रकम को किस्त के रूप में भरना पड़ेगा, आपको एक महीने की किस्त लगभग 1,775 रूपए भरनी होगी।
इस तरह आप किसी भी शोरूम से होंडा कंपनी की होंडा लिवो बाइक को मात्र 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो अगर आप बाइक को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हो, तो आपको आपके नजदीकी शोरूम पर जाकर इस बाइक पर मिलने वाली डाउन पेमेंट की संपूर्ण जानकारी अच्छे से जाननी होंगी।
Honda Livo बाइक का इंजन और माइलेज
होंडा कंपनी की होंडा लीवो बाइक में आपको 109.51cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्टॉक, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है यह इंजन इस बाइक में 8.79 PS की जबरदस्त पावर के साथ लगभग 5500 आरपीएम पर 9.30 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है, इस इंजन के साथ 9 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी आती है, जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक आपको लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।