रक्षाबंधन से पहले मात्र 10,000 रूपए में खरीदो Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 70 किलोमीटर

Hero HF Deluxe Down payment: दोस्तों अभी रक्षाबंधन का टाइम आने वाला है, जिस वजह से काफी Showroom वाले शोरूम पर उपस्थित बाइकों पर आसान Down payment दे रहे है, जिससे अभी आप बहुत ही कम कीमत के साथ एक नई बाइक खरीद सकते हो आज आज कि इस पोस्ट में हम आपको Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक के बारे में बताएंगे। 

अभी रक्षाबंधन के अवसर पर आप Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक को मात्र 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो, इस डाउन पेमेंट के कारण हीरो कंपनी की इस बाइक को अभी काफी लोग खरीद रहे हैं, आप भी रक्षाबंधन का फायदा उठाकर इस बाइक को 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो 

आज कि इस पोस्ट में हमने आपको हीरो कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक के इंजन, माइलेज, और कीमत की जानकारी देते हुए इस बाइक के डाउन पेमेंट की भी जानकारी दी है। जिसके माध्यम से आप इस बाइक को मात्र 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हो। 

Hero HF Deluxe बाइक की कीमत 

Hero कंपनी ने अपनी Hero HF Deluxe बाइक को मार्केट में अलग-अलग रंगों के साथ लॉन्च करते हुए इस बाइक के 4 अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च भी लॉन्च किए है जिनकी ऑन रोड कीमत और एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग रखी गई है। 

इस बाइक के पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 59,998 रुपए है, इस बाइक के वेरिएंट की EX Showroom कीमत 61,870 रुपए है, और इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,268 रूपए है इसी के साथ इस बाइक के वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69,081 रुपए है। 

Hero HF Deluxe बाइक का इंजन 

दोस्तों Hero कंपनी की इस बाइक में आपको 97.2cc का सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन देखने को मिलता है, यह इंजन आपको 8.02 PS की पावर के साथ लगभग 8.05 NM का अधिकतम टार्क जनरेटर करके देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम एवं 4 गियर बॉक्स आते हैं। इस बाइक बाइक में 9.8 लीटर की फ्यूल टंकी भी आती है जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह भाई 70 किलोमीटर तक चलती है। 

Hero HF Deluxe Down payment
Hero HF Deluxe Down payment

Hero HF Deluxe बाइक 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर 

Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक की ऑन रोड कीमत आपको मार्केट में लगभग 71,500 रूपए देखने को मिल जाएंगी। अगर आप इतनी कीमत पर इस बाइक को खरीदने के लिए 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट करते हो तो, डाउन पेमेंट करने के बाद इस बाइक की जो रकम बचेंगी वह 60,500 रूपए होंगी। 

इस बच्ची हुई रकम को चुकाने के लिए आपको 9% ब्याज के हिसाब से 3 साल का वक्त दिया जाएगा, इन 3 सालों तक आपको बची हुई रकम को हर महीने किस्त के रूप में चुकाना होगा, आपको 1 महीने की किस्त लगभग 1,956 रुपए देनी होंगी और 10,000 रुपया की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीदने पर आपको 8,900 रूपए का टोटल ब्याज देना होगा। इस तरह इस बाइक को आप मात्र 10,000 रूपए में खरीद सकते हो। 

आज कि इस पोस्ट में हमने आपको Hero HF Deluxe बाइक के इंजन, माइलेज और कीमत की जानकारी देते हुए, रक्षाबंधन के अवसर पर इस बाइक को 10,000 रूपए की डाउन पेमेंट (Down payment) पर कैसे खरीदे इस बात की भी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी है। इस पोस्ट में जो भी जानकारी दी गई है। इस जानकारी की जांच आपको अपनी तरफ से जरूर करनी होगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment