अब TVS राइडर और Bajaj पल्सर का पुरा मार्केट डाउन कर देंगी, Hero कंपनी की नई Hero Classic 125 बाइक, जानिए कीमत 

New Hero Classic 125 Bike: आजकल मार्केट में लोग 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली बाइक सबसे ज्यादा खरीदे रहे हैं, और 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली काफी सारी बाइक मार्केट में उपस्थित है जिनमें TVS Raider 125, Honda SP 125, Bajaj Pulsar 125 और Hero Xtreme 125R जैसी बड़ी बाइके शामिल है।

लेकिन अब इन सब बाइको को टक्कर देने के लिए Hero कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम नई Hero Classic 125 बाइक रखा गया है, यह बाइक मार्केट में 125cc के इंजन के साथ काफी कम कीमत में लांच होगी जो मार्केट में उपस्थित दूसरी 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली बाइको को काफी कड़ी टक्कर देंगी। 

आज की इस पोस्ट में हम Hero कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाली नई Hero Classic 125 बाइक की संपूर्ण जानकारी आप लोगों को देंगे, आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप इस बाइक के इंजन, माइलेज, कीमत और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी जान पाओगे। 

नई Hero Classic 125 बाइक का लूक 

दोस्तों 125cc के इंजन के साथ आने वाली काफी सारी बाइक मार्केट में उपस्थित है, लेकिन लोगों को एक अट्रैक्टिव लुक वाली बाइक चाहिए, इसलिए Hero कंपनी अपनी इस बाइक को मार्केट में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक के साथ लॉन्च करने वाली है, Hero कंपनी की यह बाइक कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक होंगी जिसका लूक आपको काफी ज्यादा अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा।  

नई Hero Classic 125 बाइक का इंजन 

हीरो कंपनी की इस बाइक में आपको 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, यह इंजन इस बाइक में 4 स्टॉक, 3 वाल्व और 5 गियर बॉक्स के साथ आएगा जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस और लंबा माइलेज देगा। इस इंजन के साथ इस बाइक में टेलिस्कोपिक सस्पेंस, हाइड्रोलिक सेटअप और सस्पेंस सेटअप आप लोगों को दिया जाएगा। जिससे इस बाइक की सवारी काफी ज्यादा आरामदायक हो जाएंगी। 

New Hero Classic 125 Bike
New Hero Classic 125 Bike

नई Hero Classic 125 बाइक की कीमत और लॉन्च  

Hero कंपनी अपनी नई Hero Classic 125 बाइक को दूसरी 125cc के इंजन के साथ आने वाली बाइकों के मुकाबले काफी कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हीरो कंपनी की इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको 55,000 रुपया के आसपास देखने को मिलेंगी, जो इस बाइक की Ex Showroom कीमत होगी। 

अभी हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन हीरो कंपनी की यह बाइक आपको जल्द मार्केट में देखने को मिलेंगी। कई लोगों का कहना है कि हीरो कंपनी अपनी इस बेहतरीन बाइक को मार्केट में साल 2024 के अंत तक लांच कर सकती है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close