अब नए लूक के साथ Bajaj पल्सर की पुंगी बजा देंगी, TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक, इंजन के साथ देखे कीमत 

TVS Raider 125 Bike New Look 2024: दोस्तों आपने TVS कंपनी द्वारा लांच की गई TVS Raider 125 बाइक को मार्केट में कहीं न कहीं तो देखा होगा। वैसे तो इस बाइक के मार्केट में काफी सारे अलग-अलग वेरिएंट उपस्थित है, जो आपको पावरफुल इंजन और काफी लंबा माइलेज देते हैं। 

लेकिन अब TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक पावरफुल इंजन और लंबे माइलेज के साथ आपको काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक भी देंगी। क्योंकि TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक के लूक में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

अब आपको मार्केट में TVS Raider 125 बाइक का नया लुक देखने को मिलेगा, जो पुरानी TVS Raider 125 बाइक के मुकाबले काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है इस नए लूक की संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी है। अब नए लूक के साथ Bajaj पल्सर की पुंगी बजा देंगी, TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक, इंजन के साथ देखे कीमत 

TVS Raider 125 बाइक का नया लूक 

TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक 125cc के इंजन के साथ आने वाली है, जो आपको पावरफुल इंजन के साथ काफी अच्छा माइलेज देती है। और अब TVS कंपनी की इस बाइक का लूक आपको पहले से और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा, क्योंकि TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक को स्पोर्टी लूक के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। 

स्पोर्टी लूक होने के कारण इस बाइक में आपको अट्रैक्टिव ग्राफिक्स, आकर्षित कलर ऑप्शन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, आरामदायक सीट, हेडलैंप्स, इंडिकेटर और हेडलाइट जैसे कई सिस्टम देखने को मिलते है। जो इस बाइक के लूक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का काम करते हैं। इस बाइक के लूक में और भी काफी सारे बदलाव किए गए हैं। इस बाइक की कुछ तस्वीरें हमने इस पोस्ट में लगा रखी है जिन्हें देखकर आप इस बाइक के लूक को अच्छे से देख सकते हो। 

TVS Raider 125 Bike New Look 2024
TVS Raider 125 Bike New Look 2024

TVS Raider 125 बाइक का इंजन 

TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह एक bs6 इंजन है, जो इस बाइक में SI टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन आपको 7500 rpm पर 13.38 PS की पावर के साथ 6000 rpm पर 11.2 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है, इस इंजन के साथ इस बाइक में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 

TVS Raider 125 बाइक की कीमत

अगर हम बात करें TVS कंपनी की TVS Raider 125 बाइक की कीमत की तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( EX Showroom ) कीमत आपको 95,219 रुपए देखने को मिलती है. जो बढ़ते हुए 1,03,570 रूपए तक गई है। और इस बाइक की ऑन रोड ( On Road ) कीमत आपको 1,11,924 रूपए देखने को मिलती है, जो बढ़ते हुए 1,21,103 रूपए तक गई है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close