90 किलोमीटर के माइलेज के साथ 1 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च हुई, Bajaj कम्पनी की New Bajaj Platina बाइक! 

New Bajaj Platina: अगर आपको साल 2024 में न्यू बाइक ( New Bike ) खरीदना है, लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है, जिस वजह से आप सस्ती कीमत के साथ या 1 लाख रुपए से कम कीमत में आने वाली बाइक की तलाश करते रहे हो तो आपको इस पोस्ट का अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बजाज कंपनी की New Bajaj Platina बाइक की संपूर्ण जानकारी दी है। 

यह बाइक Bajaj कंपनी द्वारा लांच की गई बाइक है। जो आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 90 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है, 90 किलोमीटर का माइलेज होने के बाद भी इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से कम है। 90 किलोमीटर के माइलेज के साथ 1 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च हुई, Bajaj कम्पनी की New Bajaj Platina बाइक! 

New Bajaj Platina बाइक के फीचर्स 

Bajaj कंपनी द्वारा लांच की गई इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, इस बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, बड़ा फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में डंपर ब्रेक इसके अलावा इस बाइक में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस, हाई परफॉर्मेंस देने वाला इंजन और लंबा माइलेज भी आपको देखने को मिलेगा। 

New Bajaj Platina बाइक का इंजन और माइलेज 

Bajaj कंपनी ने अपनी New Bajaj Platina बाइक में आपको हाई परफार्मेंस के लिए 115.45 सीसी का इंजन दिया है, यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो इस बाइक में 4 स्टॉक और एयर कूल्ड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन आपको 8.34 NM के टार्क के साथ लगभग 7.79 bhp के पावर जेनरेट करके दे सकता है।

अगर आप पेट्रोल का खर्चा बचाना चाहते हो और आपको लम्बी यात्रा तय करना पड़ता है, जिस वजह से आपको एक लंबे माइलेज वाली बाइक खरीदना है, तो आप Bajaj कंपनी की न्यू बजाज प्लैटिना बाइक को खरीद सकते हो। क्योंकि Bajaj कंपनी की यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 90 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।

New Bajaj Platina
New Bajaj Platina

New Bajaj Platina बाइक की कीमत 

अगर आप Bajaj कंपनी द्वारा लांच की गई New Bajaj Platina बाइक को मार्केट में खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको मार्केट में 73,841 रूपए के आसपास देखने को मिलती है। अगर आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान ( finance plan )  या डाउन पेमेंट ( down payment ) करके भी खरीद सकते हो। 

इस बाइक की अधिकतम कीमत आपको 1 लाख रुपए से कम ही देखने को मिलती है, 1 लाख रुपए से कम कीमत में आपको 90 किलोमीटर के माइलेज के साथ हाई परफार्मेंस इंजन वाली Bajaj कंपनी की New Bajaj Platina बाइक मार्केट में देखने को मिल जाती है  जिसे खरीदना एक फायदे का सौदा है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close