51 किलोमीटर के माइलेज और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती हैं, बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar P125 बाइक, देखिए कीमत 

Bajaj Pulsar P125 Price And Mileage: दोस्तों अगर आपको साल 2024 में एक सस्ती और अच्छी बाइक खरीदना है, तो आपको Bajaj कंपनी द्वारा बनाई गई Bajaj Pulsar P125 बाइक की तरफ जाना चाहिए। यह बाइक मार्केट में 125cc का इंजन लेकर आती है, और इस बाइक की कीमत भी दुसरी बाइकों के मुकाबले काफी कम है।

Bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar P125 बाइक काफी लंबे समय से भारत में चलती आ रही है। अगर आपको भी अपने रोजाना कामों के लिए एक बाइक खरीदना है तो आपको इस बाइक की डिटेल्स को जरूर जाना चाहिए आज कि इस पोस्ट में हमने आपको इस बाइक ( Bike ) के माइलेज, डिजाइन, फीचर्स, कीमत और इंजन की जानकारी दी है। 51 किलोमीटर के माइलेज और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती हैं, बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar P125 बाइक, देखिए कीमत 

Bajaj Pulsar P125 बाइक का डिजाइन 

डिजाइन के मामले में bajaj कंपनी द्वारा बनाई गई Bajaj Pulsar P125 बाइक काफी बड़िया बाइक है, इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक है। इस बाइक में आपको अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रीप मीटर, सिंगल चैनल ABS, 5 गियर बॉक्स और 14 लीटर की बड़ी मस्कुलर फ्यूल टंकी दी गई है। इसी तरह काफी सारी चीजे Bajaj कंपनी द्वारा इस बाइक में काफी ऐड की गई है। जो इस बाइक के डिजाइन को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का कार्य करते हैं। 

Bajaj Pulsar P125 बाइक का इंजन 

Bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar P125 बाइक में आपको 124.4cc का इंजन देखने को मिलता है, यह इंजन 5 गियर बॉक्स, एयर कूल्ड सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन और सेल्फ स्टार्ट के साथ इस बाइक में आता है। 124.4cc का यह इंजन आपको लगभग 12 PS की पावर जेनरेट करके दे सकता है।

इस इंजन के साथ इस बाइक में 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर Bajaj कंपनी की यह बाइक आपको लगभग 51 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। 

Bajaj Pulsar P125 बाइक की कीमत 

दोस्तों अगर आप bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar P125 बाइक को खरीदना चाहते हो, और इस बाइक की कीमत जानना चाहते हो। तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( ex showroom ) कीमत आपको मार्केट में लगभग 90,000 रुपए के आसपास देखने को मिलती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आरटीओ ( RTO ) और इंश्योरेंस ( insurance ) और bike loan समेत और भी कई खर्च मिलाकर थोड़ी अधिक हो जाती है।

अगर आप 90,000 रूपए इकट्ठे नहीं दे सकते तो आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान ( finance plan ) के तहत डाउन पेमेंट ( Down payment ) करके भी खरीद सकते हो जिसमें आपको इस बाइक की कुछ परसेंट पेमेंट करना होगा। और बची हुई पेमेंट को आपको किस्त के रूप में भरना होगा इस तरह डाउन पेमेंट करके इस बाइक को आप खरीद सकते हो। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close