सस्ती कीमत और धाकड़ फीचर्स के साथ लांच हुई मार्केट में New Honda SP 160 बाइक, फीचर्स के साथ जानिए कीमत

New Honda SP 160 : आज भारतीय बाजार में Honda कंपनी की मोटरसाइकिल दिन पे दिन अपडेट वर्जन और नई टेक्नोलॉजी से लेस हो कर मार्केट में लांच हो रही है जो ग्राहकों के बीच काफी धूम मचा रही है। होंडा की बाइक को आज हर कोई खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करता है क्यूंकि होंडा ने हर किसी ग्राहक का भरोसा बनाए रखा है और उनकी डिमांड पर शानदार बाइक को लांच किया है।

हाल ही में होंडा ने अपनी New Honda SP 160 बाइक को नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में लांच किया है। अगर आप भी इस जमाने की शानदार फीचर्स और माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है जिसमे आपको स्पोर्टी लुक भी मिल जाए और नए जमाने के फीचर्स भी मिल जाए तो हौंडा की तरफ से लांच हुई नए अवतार की New Honda SP 160 बाइक सबसे बेस्ट होगी।

इस बाइक में आपको नई टेक्नॉलजी वाले शानदार फीचर्स मिल रहे है साथ ही इसमें आपको बेस्ट माइलेज मिल जाता है जिससे आप इसे कम खर्चो में में भी मैंटेन कर सकते है और अपने सफर को और भी सुहाना बना सकते है तो चलिए चलते है इस नए अवतार की बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

New Honda SP 160 बेस्ट माइलेज

आज हर कोई चाहता है की उसके पास एक ऐसी बाइक को जिसमे उसको शानदार माइलेज मिल जाए जिससे वो कम खर्चे में अपनी बाइक को मेंटेन कर के रख सके तो आपके लिए होंडा की New Honda SP 160 बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक में आपको 65 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है साथ ही इसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जिससे आप एक बार फुल टैंक करवा कर लंबी दुरी तय कर सकते है।

New Honda SP 160
New Honda SP 160

New Honda SP 160 इंजन

न्यू हौंडा एसपी 160 बाइक के इंजन परफॉर्मन्स की बात करे तो इसमें आपको 162.71 cc का 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 13.46 Ps की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 14.58 Nm का टार्क जनरेट करती है। इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे इस बाइक की परफॉर्मन्स काफी जबरदस्त हो जाती है।

New Honda SP 160 फीचर्स

आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने लिए जब भी मोटरसाइकिल खरीदता है तो वो सबसे पहले उसके फीचर्स देखता है की उसमे कितने शानदार फीचर्स है जिससे उसकी बाइक और शानदार परफॉर्मन्स दे तो आपको बता दे की New Honda SP 160 बाइक में आपको काफी एडवांस फीचर्स मिल रहे है,

जिसमे आपको सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे शानदार फीचर्स इस बाइक में दिए गए है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close