बड़ी बैटरी के साथ 190 किलोमीटर की लम्बी रेंज देने वाले OLA S1X Scooter को सस्ती कीमत में खरीदने का मौका आया सामने!

OLA S1X Scooter : भारतीय बाजार मे बढ़ती महंगाई के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव भी सातवे आसमान पर है जिसके चलते आम नागरिक को काफी तकलीफ हो रही है जिसके चलते वो पेट्रोल बाइक को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ जाना पसंद कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन मे Ola कंपनी देश की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसने पूरे मार्केट को हिला कर रखा है। कंपनी ने अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसका नाम OLA S1X Scooter है।

ओला कंपनी देश की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जो आए दिन भारतीय बाजार मे एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करती है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आते है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए OLA S1X Scooter सबसे बेस्ट होगा जो शानदार फीचर्स ओर लम्बी रेंज के साथ मार्केट मे लॉन्च हुआ है। आइए जानते है इस स्कूटर के फीचर्स ओर कीमत के बारे मे। बड़ी बैटरी के साथ 190 किलोमीटर की लम्बी रेंज देने वाले OLA S1X Scooter को सस्ती कीमत में खरीदने का मौका आया सामने!

OLA S1X Scooter बैटरी ओर रेंज

ओला एस1एक्स स्कूटर की बैटरी ओर रेंज की बात करे तो इसमे आपको एक शानदार 4 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है जिसके साथ 6 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 190 km की रेंज देने मे सक्षम होती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 kmph की रफ़्तार को मत्र 5.5 सेकंड में पार कर जाती है। 

OLA S1X Scooter
OLA S1X Scooter

OLA S1X Scooter फीचर्स

ओला एस1एक्स स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको नई टेक्नॉलजी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिसमे आपको 4.3 इंच के LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस, LED लाइटिंग सिस्टम,  तीन आकर्षक राइडिंग मोड़, इको, नार्मल और स्पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए जा रहे है। इस स्कूटर में हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर फीचर्स के मामले मे लोगों को काफी पसंद या रहा है।

OLA S1X Scooter कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फीचर्स ओर हाई रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए ओला कंपनी के OLA S1X Scooter सबसे बेस्ट होगी। इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे 96,999 रुपये की Ex-Showroom की कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को आप फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते है। अगर आप इस स्कूटर को 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते है तो आपको हर महीने 2,569 रुपये की 3 साल के लिए ईएमआई भरणी होगी।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!
close