सस्ती कीमत में युवाओं की पहली पसंद बनी, Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक

Yamaha MT 15 Sport Edition : नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी Yamaha कंपनी की ओर से आने वाली यामाहा एमटी 15 बाइक पसंद है तो आप इस बाइक के नए अपडेटेड मॉडल के बारे में जानते ही होंगे दोस्तों Yamaha कंपनी ने Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक लॉन्च की है आपको इस अपडेटेड मॉडल में कई नए सारे फीचर्स राइडिंग मोड, बेस्ट परफॉर्मेंस इस बाइक में देखने को मिलती है यह बाइक खास तौर पर उन लोगों के लिए लांच की गई है जो स्पोर्ट लुक में बढ़िया बाइक की तलाश में रहते हैं दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यामाहा एमटी 15 सपोर्ट एडिशन बाइक के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । सस्ती कीमत में युवाओं की पहली पसंद बनी, Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक

Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक एडवांस्ड फीचर्स

दोस्तों बात की जाए यामाहा कंपनी की ओर जाने वाली अपडेटेड मॉडल Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो यामाहा कंपनी ने इस बाइक में कई सारे एडवांस् फीचर्स का इस्तेमाल किया है आपको फीचर्स के नाम कुछ इस तरीके से दिए गए

  • स्पीडोमीटर
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  •  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  •  डुएल चैनल ABS
  • गियर पोजीशन इंडिकेटर
  •  साइड स्टैंड इंडिकेटर
  • सेल्फ स्टार्ट
  •  लिक्विड कुल्ड सिस्टम
  •  मोबाइल एप्लीकेशन
  •  ओडोमीटर
  •  LED टेल लाइट

यह सारे महत्वपूर्ण फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलते हैं जिस कारण से आपको इस बाइक का राइडिंग अनुभव काफी बेहतर देखने को मिलता है। 

Yamaha MT 15 Sport Edition
Yamaha MT 15 Sport Edition

Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है यामाहा कंपनी की ओर इस बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर टेक्नोलॉजी वाला इंजन का इस्तेमाल किया है इसके साथ ये इंजन 19. 3 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 13.9 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है और इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिस कारण आपको इस बाइक का राइडिंग अनुभव काफी स्मूद देखने को मिलता है । 

Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक का माइलेज

दोस्तों आपको इस बाइक का कुल वजन लगभग 141 किलोग्राम देखने को मिलता है इसके साथ ही इस बाइक में एक 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी उपलब्ध कराया गया है और इस बाइक का माइलेज आपको काफी शानदार देखने को मिल जाता है यह पावरफुल बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 56 किलोमीटर का सफर आसानी तय कर लेती है। 

Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक की कीमत

अब अगर बात करी जाए इस बाइक की कीमत के बारे में तो Yamaha MT 15 Sport Edition बाइक की मार्केट में आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं इस बाइक की शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 1,68,200 रुपए देखने को मिलती है और इस बाइक के टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 1,98,878 रुपए देखने को मिल जाती है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment