सस्ती कीमत के साथ Royal Enfield कम्पनी का काल बनाकर मार्केट में आ चुकी है Honda Hness CB 350 बाइक

Honda Hness CB 350 : दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हो कि भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 350 सीसी सेगमेंट् वाली बाइको में रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम सबसे ऊपर निकाल कर आता है इसी को देखते हुए Honda कंपनी ने अपनी 350 सीसी सीमेंट में बाइक लॉन्च करने के बारे में सोचा है जो कि सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड कंपनी को टक्कर देंगी और आपको इस होंडा कंपनी की ओर से आने वाली 350cc सेगमेंट वाली बाइक की कीमत काफी कम देखने को मिलने वाली है आज हम आपको Honda Hness CB 350 बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। सस्ती कीमत के साथ Royal Enfield कम्पनी का काल बनाकर मार्केट में आ चुकी है Honda Hness CB 350 बाइक

Honda Hness CB 350 बाइक के फीचर्स

दोस्तों बात की जाए इस बाइक में उपलब्ध फीचर्स के बारे में तो होंडा कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि आपको इस बाइक में रॉयल एनफील्ड बाइक से ज्यादा महत्वपूर्ण फीचर्स दिखने वाले हैं जिसका नाम आपको इस बाइक का लुक भी काफी क्लासिक देखने को मिलेगा Honda Hness CB 350 बाइक में फीचर्स के रूप में आपको 

  • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  •  टेकोमीटर 
  • स्पीडोमीटर 
  • ओडोमीटर
  •  क्लॉक
  •  अच्छी सीट
  •  अच्छी हेडलाइट
  •  एलइडी टेल लाइट
  •  टर्न सिग्नल लैंप

जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे। 

Honda Hness CB 350 बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

दोस्तों अगर बात की जाए इस पावरफुल बाइक में मिलने वाली इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो आपको इस बाइक में बड़ा पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिससे कि इस बाइक की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी देखने को मिलती है Honda Hness CB 350 बाइक में आपको 348 सीसी का फोर स्ट्रोक, Si टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिल जाता है जो 21.07 Ps की पावर के साथ 30 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है और इस पावरफुल इंजन के साथ आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाते हैं और यह पावरफुल बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 35 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेती है। 

Honda Hness CB 350 बाइक की कीमत

Honda Hness CB 350 बाइक के मार्केट में लगभग 4 वेरियंट उपलब्ध है एवं इन चार वेरिएंट की कीमत आपको अलग-अलग देखने को मिल जाती है अगर इस बाइक के शुरुआती है वेरियंट की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह आपको लगभग 2,40,479 रुपए देखने को मिल जाती है और इस बाइक के टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 2,47,628 रुपए देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड का काल बनकर मार्केट मे आ चुकी है Honda Hness CB 350 बाइक

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!