बड़ी बैटरी और 160 किलोमीटर की लम्बी रेंज के साथ लांच हुआ, Aether Ritza Electric Scooter, देखिए इसके फीचर्स

Aether Ritza Electric Scooter : भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अपने बाजार का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन को लांच कर रही है। एथर मोटर कंपनी ने अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉर्मन्स और शानदार रेंज के साथ भारतीय बाजार में लांच किया है जिसका नाम Aether Ritza EV Scooter है।

अगर आप भी इस महंगाई के चलते अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Aether Ritza EV Scooter बेस्ट ऑप्शन होगा। कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है जिसे काफी स्टाइलिश लुक और नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ पेश किया है जो ग्राहकों को जल्द ही अपनी और खींच रहा है आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।बड़ी बैटरी और 160 किलोमीटर की लम्बी रेंज के साथ लांच हुआ, Aether Ritza Electric Scooter, देखिए इसके फीचर्स

Aether Ritza Electric Scooter बैटरी और रेंज

एथर रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक की बात करे तो इसमें आपको 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 2.5 kw की BLDC की मोटर लगी हुई है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते है वही इसमें आपको 60 घंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। ये स्कूटर उन लोगो के लिए बहुत खास है जो अपने रोजाना काम और ऑफिस जाने के लिए एक नया स्कूटर खरीदने की सोचते है।

Aether Ritza Electric Scooter
Aether Ritza Electric Scooter

Aether Ritza Electric Scooter फीचर्स

एथर रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाले आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, साइड इंडिकेशन, सेल्फ स्टार्ट, LED हेडलैंप, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में दड्रम ब्रेक्स, तीन पावर मोड़, टर्न इंडिकेटर, चार्जिंग स्पोर्ट जैसे धांसू फीचर्स मिल जाते है।

Aether Ritza Electric Scooter कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक शानदार सस्ती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Aether Ritza EV Scooter सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1.50 लाख रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लांच किया है जिसके मुकाबले अभी तक ओला कंपनी भी नहीं आई है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close