बजाज पल्सर से सस्ती कीमत पर लांच हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, देती है 101 किलोमीटर का माइलेज, जानिए कीमत 

Bajaj freedom bike mileage and performance: अगर आपको भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतें परेशान कर रही है, तो आपको Bajaj कंपनी द्वारा लांच की गई CNG बाइक को खरीदना चाहिए। जिसका नाम Bajaj Freedom Bike रखा गया है। Bajaj कंपनी की यह बाइक एक CNG बाइक है, जो आपको पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के मुकाबले काफी ज्यादा माइलेज देती है। 

बजाज कंपनी ने अपनी Bajaj freedom bike को अभी-अभी मार्केट में लॉन्च किया है। जिस वजह से इस बाइक के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है, इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने आपको Bajaj freedom bike के माइलेज, इंजन, कीमत, परफार्मेंस और फीचर्स के बारे में बताया है। बजाज पल्सर से सस्ती कीमत पर लांच हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, देती है 101 किलोमीटर का माइलेज, जानिए कीमत 

Bajaj freedom bike का इंजन 

दोस्तों Bajaj कंपनी द्वारा दुनिया की पहली CNG बाइक ( CNG Bike ) मार्केट में लॉन्च की गई है। जिसमें आपको 125cc का इंजन 4 गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलता है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है, जिसके साथ इस बाइक में एयर कुल्ड सिस्टम आता है, यह इंजन आपको 6,000 rpm पर 9.7 NM के टार्क के साथ 8,000 rpm पर 9.3 bhp की पावर जेनरेट करके दे सकता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में 2 लीटर का फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर आता है। इस बाइक में सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे लगाया गया है।

Bajaj freedom bike की परफार्मेंस 

Bajaj freedom bike आपको पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकती है, क्योंकि इस बाइक में आपको 125cc के इंजन के साथ 2 लीटर का फ्यूल टैंक एल दिया गया है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 65 से 70 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। इसी के साथ इस बाइक में 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर दिया गया है जिसमें 1 किलोग्राम सीएनजी गैस भरवाने पर यह बाइक आपको 101 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है माइलेज के मामले में Bajaj कंपनी की सीएनजी बाइक बहुत आगे है। 

Bajaj freedom bike mileage and performance
Bajaj freedom bike mileage and performance

Bajaj freedom bike की कीमत 

दोस्तों Bajaj कंपनी ने अपनी बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को बहुत ही सस्ती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक के 3 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हुए हैं, जिसमें इस बाइक के पहले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 95,000 रूपए देखने को मिलती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत RTO, insurance और Bike loan जैसे और भी कई खर्चे मिलाकर लगभग 1,11,000 रुपए के आसपास जाती है। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close