170 रुपए में 165 किलोमीटर तक चलेंगी दुनिया की पहली CNG बाइक, सम्पूर्ण माइलेज के साथ जानिए कीमत 

Bajaj Freedom Mileage: बजाज कंपनी साल 2023 से अपनी CNG बाइक पर लगातार काम कर रही थी और बजाज कंपनी ने 5 जुलाई को भारत में अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च भी कर दी है CNG बाइक काफी किफायती कीमत के साथ भारत में लॉन्च की हुई है बजाज कंपनी की पहली CNG बाइक मार्केट में Bajaj Freedom नाम से लांच हुई है, जो आपको 170 रुपए में लगभग 165 किलोमीटर तक लंबा माइलेज दे सकती है तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको बजाज फ्रीडम बाइक के माइलेज कीमत और इंजन की संपूर्ण जानकारी देंगे। 170 रुपए में 165 किलोमीटर तक चलेंगी दुनिया की पहली CNG बाइक, सम्पूर्ण माइलेज के साथ जानिए कीमत 

बजाज फ्रीडम बाइक का इंजन 

बजाज कंपनी की बजाज फ्रीडम बाइक में आपको 124.58 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा यह इंजन इस बाइक में 5 गियर बॉक्स के साथ आएगा जो आपको 8000 आरपीएम पर 9.5 PS की पावर के साथ लगभग 5000 आरपीएम पर 9.7 NM का टार्क जनरेट करके देगा। 

बजाज फ्रीडम बाइक की कीमत 

बजाज कंपनी की यह बाइक आपको मार्केट में अलग-अलग कलर के साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेंगी जिसमें पहले वेरिएंट का नाम ड्रम है दूसरे वेरिएंट का नाम ड्रम LED है और तीसरे वेरिएंट का नाम डिस्क LED है इस बाइक के पहले वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 1,05,000 रूपए है एवम् इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 1,10,000 रूपए है। 

बजाज फ्रीडम बाइक का माइलेज 

दोस्तों बजाज कंपनी की Bajaj Freedom बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक है इस बाइक में आपको सीट के नीचे 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर देखने को मिलता है जिसके साथ इस बाइक में दो लीटर का फ्यूल टैंक आता है अगर आप इस बाइक में दो किलोग्राम सीएनजी और दो लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको लगभग 330 किलोमीटर तक लंबा माइलेज दे सकती है और आपको 2 किलोग्राम सीएनजी और 2 लीटर पैट्रोल की कीमत दिल्ली में लगभग 340 रूपए के आसपास 6 जुलाई को है आपमात्र 340 रूपए में 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हो लेकिन आप 170 में इस बाइक में एक किलोग्राम सीएनजी और 1 लीटर पेट्रोल डालते हैं तो यह बाइक आपको मात्र 170 रुपए में 165 किलोमीटर की दूरी तय करके देंगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close