Bajaj Pulsar 150 Bike New Model: दोस्तों Bajaj कंपनी द्वारा लॉन्च की गई बजाज पल्सर 150 ( Bajaj Pulsar 150 ) बाइक मार्केट में 150 सीसी के इंजन के साथ आने वाली सबसे बेहतर और बडिया बाइक मानी जाती है। इस बाइक को भारत में काफी लोग खरीदते है। और इस बाइक की डिमांड भी भारत में काफी ज्यादा रहती है।
इसलिए बजाज ( Bajaj ) कंपनी ने अपनी Bajaj Pulsar 150 बाइक को अपडेट करके मार्केट में न्यू मॉडल के साथ दोबारा लॉन्च करने की तैयारी की है। नए अपडेट के साथ बजाज कंपनी की बजाज पल्सर 125 ( Bajaj Pulsar 150 ) बाइक का न्यू मॉडल कई डीलरशिप के पास पहुंच चुका है।
जिस वजह से इस न्यू मॉडल की काफी सारी जानकारी निकल कर सामने आई है। आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बजाज पल्सर 150 बाइक के आने वाले न्यू मॉडल की काफी सारी जानकारी दी है। तगड़े फीचर्स और बड़े बदलाव के साथ लॉन्च होंगा, बजाज पल्सर 150 बाइक का न्यू मॉडल, इतनी होंगी कीमत
बजाज पल्सर 150 बाइक के न्यू मॉडल का इंजन
अगर बजाज कंपनी द्वारा बनाई गई बजाज पल्सर 150 ( Bajaj Pulsar 150 ) बाइक के आने वाले न्यू मॉडल की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस न्यू मॉडल की परफॉर्मेंस आपको पुरानी बजट पल्सर 150 बाइक के सामान्य देखने को मिलेंगी। क्योंकि इस न्यू मॉडल में भी आपको 149.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ इस न्यू मॉडल में आता है। जो आपको 13.8 PS की पावर के साथ लगभग 13.2 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है जिससे यह बाइक आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है।
बजाज पल्सर 150 बाइक के न्यू मॉडल के फीचर्स
दोस्तों Bajaj कंपनी ने अपनी इस बाइक के न्यू मॉडल में आपको एक बड़ा LCD क्लस्टर दिया है। जिसके साथ इस बाइक के न्यू मॉडल में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा। जो इस बाइक की काफी सारी इंपॉर्टेंट जानकारी आपको डिस्प्ले परदेने का काम करेगा। इसी के साथ इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग, गैर पोजीशन इंडिकेटर, ड्यूल चैनल ABS, ड्यूल डिस्क ब्रेक, टर्न इंडिकेटर, और USB चार्जिंग पोर्टल जैसे और भी कई फीचर्स इस न्यू मॉडल में दिय गय है।
बजाज पल्सर 150 बाइक के न्यू मॉडल की कीमत
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स ओं इंटरनेट पर उपस्थित कई वेबसाइट की बात माने तो Bajaj कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाले बजाज पल्सर 150 ( Bajaj Pulsar 150 ) बाइक के न्यू मॉडल की शुरुआती कीमत आपको मार्केट में 1,38,929 रुपए के आसपास देखने को मिलेंगी। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत RTO और insurance और loan जैसे कई खर्च मिलकर और अधिक हो जाती हैं।