राखी के मौके पर डबल डिस्क ब्रेक के साथ बड़ी आसानी से 20,000 रूपए में खरीदो, Bajaj कम्पनी की बाइक

Bajaj Pulsar 150 Bike Price And Down payment: दोस्तों अभी रक्षाबंधन का टाइम चल रहा है, रक्षाबंधन को आप राखी भी कहते होंगे दरअसल राखी के मौके पर आप बजाज ( Bajaj ) कंपनी द्वारा बनाई गई Bajaj Pulsar 150 बाइक को डबल डिस्क ब्रेक के साथ मात्र 20,000 रूपए में खरीद सकते हो। अभी रक्षाबंधन के समय काफी लोग अपने लिए नई बाइक खरीदे रहे हैं

जिस वजह से कई शोरूम पर आपको डाउन पेमेंट ( down payment ) का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप बहुत ही कम डाउन पेमेंट के साथ अपने लिए एक नई बाइक खरीद सकते हो। आज की इस पोस्ट में हमने आपको Bajaj Pulsar 150 बाइक पर मिलने वाले डाउन पेमेंट ( Down payment ) की जानकारी दी है।

जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 20,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो यह बाइक डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। राखी के मौके पर डबल डिस्क ब्रेक के साथ बड़ी आसानी से 20,000 रूपए में खरीदो, Bajaj कम्पनी की बाइक

Bajaj Pulsar 150 बाइक की कीमत 

अगर आप मार्केट में Bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar 150 बाइक को डबल डिस्क ब्रेक के साथ खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( EX Showroom ) कीमत आपको दिल्ली में लगभग 1,15,418 रूपए पर देखने को मिलती है, और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आरटीओ ( RTO ) और बाइक इंश्योरेंस ( Bike insurance ) के साथ और कई खर्चे मिलाकर 1,35,221 रुपए के आसपास जाती है।

अगर आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो अभी रक्षाबंधन का टाइम चल रहा है। जिसमें आप इस बाइक को मात्र 20,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके बड़ी आसानी से अपने घर ला सकते हैं। 

Bajaj Pulsar 150 बाइक का इंजन

Bajaj कंपनी ने अपनी Bajaj Pulsar 150 बाइक में आपको डबल डिस्क का ब्रेक के साथ 149.5 सीसी का बड़ा इंजन दिया है, यह इंजन इस बाइक में 4 स्टॉक, 2 वाल्व और ट्विन स्पार्क के साथ आता है। जो आपको 8,500 आरपीएम पर 14 PS की पावर के साथ 6500 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टार्क जनरेट करके दे सकता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में सिंगल सिंगल ABS का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट और रियल दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar 150 बाइक का माइलेज 

माइलेज के मामले में भी बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 150 बाइक काफी आगे है। इस बाइक में आपको लंबे माइलेज के लिए 15 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 149.5 सीसी का यह इंजन आपको 47.5 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है। 

Bajaj Pulsar 150 Bike Price And Down payment
Bajaj Pulsar 150 Bike Price And Down payment
Bajaj Pulsar 150 बाइक की डाउन पेमेंट 

बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 150 बाइक की कीमत 1,35,251 रुपए तक जाती है। अगर आप इतनी कीमत एक साथ नहीं दे सकते तो आप राखी के मौके पर मात्र 20,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो 20,000 रूपए की डाउन पेमेंट ( Down payment ) करने के बाद 1,15,251 रुपए बचेंगे यह आपका लोन अमाउंट ( loan amount ) होगा। 

इस लोन अमाउंट को चुकाने के लिए आपको 36 महीनो का वक्त मिलेगा, इन 36 महीनो तक आपको 9.7 परसेंट के वार्षिक ब्याज के हिसाब से हर महीने किस्त भरनी होगी। आपकी एक महीने की किस्त लगभग 3,703 रुपए होंगी इस तरह आप मात्र 20,000 की डाउन पेमेंट करके राखी के मौके पर इस बाइक को ख़रीद सकते सकते हो। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close