2024 में नए फीचर्स और लम्बे माइलेज के साथ लॉन्च हुआ, Bajaj पल्सर 220F बाइक का नया मॉडल! 

Bajaj Pulsar 200F New Model: साल 2024 की शुरुआत से ही बजाज कंपनी अपनी सभी पुरानी बाइकों को नए मॉडल के साथ मार्केट में दोबारा लॉन्च कर रही है बजाज कंपनी ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अपनी बजाज पल्सर सीरीज की काफी सारी बाइकों को नए मॉडल के साथ मार्केट में दोबारा लॉन्च किया है यह कंपनी अपनी पुरानी बाइकों को दमदार इंजन, नए फीचर्स और शानदार बिल्ड क्वालिटी के साथ दोबारा नया मॉडल में लॉन्च कर रही है बजाज कंपनी ने अभी-अभी अपनी बजाज पल्सर 220F बाइक के नय मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है इस बाइक के नए मॉडल में आपको काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे अभी यह बाइक नए फीचर्स दमदार इंजन और शानदार बिल्ड क्वालिटी के साथ मार्केट में दोबारा नए मॉडल के साथ लॉन्च हुई है इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने आपको Bajaj Pulsar 200F New Model की पूरी जानकारी दी है। 2024 में नए फीचर्स और लम्बे माइलेज के साथ लॉन्च हुआ, Bajaj पल्सर 220F बाइक का नया मॉडल! 

कितना माइलेज देगा यह मॉडल

बजाज कंपनी ने इस बाइक को लंबे सफर के लिए बनाया है अगर आप बार-बार लंबे सफर पर जाते हो तो आपके लिए बजाज कंपनी की यह बाइक सर्वश्रेष्ठ होगी क्योंकि बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक में 15 लीटर तक की बड़ी फ्यूल टंकी दी है जिसमें आप एक ही बार में 15 लीटर तक का फ्यूल भर सकते हो अगर आप इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको लगभग 40 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज भी दे सकती है क्योंकि इस बाइक के इंजन के साथ आपको और ऑयल कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन जैसे सिस्टम मिलते हैं। 

कितने सीसी का मिलेगा इंजन

इस बाइक में आपको काफी दमदार और बड़ा इंजन दिया गया है जो की 220cc का है इस इंजन के साथ यह बाइक भारी भरकम वजन को भी लेकर चलने में सक्षम हो सकती है यह इंजन आपको 8500 आरपीएम पर 20.2 PS की शक्ति के साथ 7000 आरपीएम पर 18.55 Nm का टार्क जनरेटर करके देता है यह DTSI इंजन है जिसके साथ आपको इस बाइक में 5 गियर बॉक्स और ऑयल कूल्ड एवं फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिलते हैं और इस इंजन को स्टार्ट करने के लिए आपको इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ही ऑप्शन दिया गया है इस इंजन में आपको किक स्टार्ट का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा। 

Bajaj Pulsar 200F New Model
Bajaj Pulsar 200F New Model

इस बाइक के नए मॉडल में मिलेंगे नए फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी यह बाइक पीछे नहीं है इस बाइक में आपको काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिनका इस्तेमाल आपको काफी ज्यादा पड़ने वाला है इस बाइक में आपको टेल लाइट, फ्यूल गैस, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल इंजेक्शन , ऑयल कूल्ड, DTSI, सेल्फ स्टार्ट, मल्टी प्लेट क्लच, एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स इस बाइक में आपको दिए गए हैं। 

कितनी है इस बाइक की कीमत

अगर आप इस बाइक के नए मॉडल को मार्केट में खरीदने जाते हो तो इस बाइक का नया मॉडल आपको मार्केट में तीन अलग-अलग रंगों के साथ एक वेरिएंट में देखने को मिलता है इस बाइक का एक ही वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1,37,325 रुपए रखी गई है अगर आप इस बाइक को दिल्ली में खरीदते हो तो इसकी ऑन रोड कीमत आपको 1,57,936 रूपए देखने को मिलती है। 

बजाज पल्सर 220F न्यू मॉडलप्राइस 
एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस 1,37,325 रुपए
ऑन रोड दिल्ली प्राइस 1,57,936 रूपए
Bajaj Pulsar 200F
Bajaj Pulsar 200F
बाइक के ब्रेक और टायर साइज

यह बाइक स्पोर्ट बाइक है जिस वजह से इस बाइक के नए मॉडल में आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे इस बाइक के फ्रंट और रियल दोनों टायर डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं बात करें इस बाइक के टायर की तो इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इस बाइक के फ्रंट टायर का साइज 90/90-17 का है बाइक के रियल टायर का साइज 120/80-17 का हैं। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!