न्यू लूक के साथ लॉन्च हुई Bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar N150 बाइक, अब नए फीचर्स के साथ इतनी है कीमत! 

Bajaj Pulsar N150 New Look: दोस्तों आप भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन लॉन्च करने वाली कंपनी बजाज को तो जानते होंगे बजाज कंपनी दो पहिया वाहन बनाने वाली काफी बड़ी कंपनी है जिसके वहान भारत में काफी ज्यादा चलते हैं और इसी कंपनी ने अपनी सबसे बेहतरीन बाइक Bajaj Pulsar N150 को अभी-अभी मार्केट में नए फीचर्स और न्यू लुक के साथ लांच किया है जिसके बाद बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar N150 बाइक और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रही है तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Pulsar N150 बाइक में आए नए फीचर्स और न्यू लुक के साथ इस बाइक की पूरी जानकारी भी देंगे। न्यू लूक के साथ लॉन्च हुई Bajaj कंपनी की Bajaj Pulsar N150 बाइक, अब नए फीचर्स के साथ इतनी है कीमत! 

Bajaj Pulsar N150 New Look

बजाज कंपनी की बजाज पल्सर N150 बाइक के न्यू लुक की बात की जाए तो इस बाइक का नया डिजाइन आपको मार्केट में उपस्थित Bajaj Pulsar N160 बाइक के सामान देखने को मिलेगा और इस बाइक में अब आपको दोनों तरफ DRLs मिलेंगे, इसी के साथ इस बाइक में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाले हैंड लैंप एलइडी प्रोजेक्टर के साथ दिए हुए और इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस बाइक में अट्रैक्टिव फ्यूल टैंक के साथ सिंगल पीस सीट का इस्तेमाल किया गया है। 

Bajaj Pulsar N150 features

बजाज कंपनी की इस बाइक में बजाज कंपनी ने न्यू लुक के साथ नए फीचर्स भी दिए है अब इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रीपमीटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलॉय व्हील्स, एनालॉग, एलइडी डीआरएल, फ्यूचरिस्टिक हैंड लैंप, एलइडी प्रोजेक्टर, साइड इंस्टेंट कट हाफ सेंसर जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी आपको देखने के लिए मिलेंगे। 

Bajaj Pulsar N150 New Look
Bajaj Pulsar N150 New Look

Bajaj Pulsar N150 Engine

बजाज कंपनी की बजाज पल्सर N150 बाइक में आपको 149 सीसी का इंजन दिया गया है यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो आपको 8500 आरपीएम को 14.5 PS की पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 13.5 ने का टार्क जनरेटर करके दे सकता है यह इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, सिंगल चैनल एब्स, फ्रंट में 260 mm का डिस्क ब्रेक और रियल में 130 mm का ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा। 

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150 Price

काफी लोगों के मन में सवाल है कि वह बजाज पल्सर N150 बाइक को मार्केट में न्यू लुक और न्यू नए फीचर्स के साथ खरीदने जाते हैं इस बाइक की कीमत क्या होगी दोस्तों अभी इस बाइक की शुरुआत कीमत 1,17,000 रूपए बताई जा रही है।   

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close