Bajaj Pulsar N160 New Colour: दोस्तों बजाज कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर N160 बाइक को विदेशी बाजार अमेरिका में साल 2024 के अंदर नए मॉडल के साथ मार्केट में लॉन्च किया है बजाज कंपनी ने साल 2024 में अपनी काफी सारी बाइकों को भारत में भी नए मॉडल के साथ लांच किया है लेकिन बजाज कंपनी ने अभी अपनी बजाज पल्सर N160 बाइक को अमेरिका में नए मॉडल के साथ पेश किया है और बजाज कंपनी ने इस बार अपनी बजाज पल्सर N160 बाइक को मार्केट में दो नए कलर के साथ पेश किया है बजाज कंपनी की इस बाइक के साथ अब आपको दो नए कलर आप्शन दिए गय हैं यह दो कलर इस बाइक पर काफी ज्यादा आकर्षक दिख रहे है तो आज कि इस लेटेस्ट पोस्ट में हम आपको Bajaj Pulsar N160 New Colour के साथ इस बाइक के नए मॉडल की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की संपूर्ण जानकारी देंगे। अब 2 नए कलर के साथ लॉन्च हुआ बजाज पल्सर N160 बाइक का नया मॉडल, नए फीचर्स के साथ कम होंगी कीमत!
Table of Contents
Bajaj Pulsar N160 New Colour
जब बजाज कंपनी ने अमेरिका में अपनी बजाज पल्सर N160 बाइक के नए मॉडल को लांच किया तभी बजाज कंपनी ने इस बाइक के दो नए कलर के बारे में भी लोगों को बताया अब बजाज कंपनी की बजाज पल्सर N160 बाइक आपको मार्केट में दो नए कलर के साथ देखने को मिलेगी इस बाइक में आपको पहला कलर डार्क ब्लू और सिल्वर कलर कांबिनेशन के साथ देखने को मिलेगा इस बाइक के पहले कलर में आपको टेल लाइट, फ्यूल टैंक और हेडलैंप पर आपको छोटी छोटी लाल पत्तियां देखने को मिलेंगी और इस बाइक का दूसरा कलर विकल्प आपको ग्रे कलर के साथ देखने को मिलेगा जिसमें आपको फ्यूल टैंक, इंजन गार्ड मडगार्ड पर ग्रे कलर देखने को मिलेगा इसी के साथ इस बाइक के दूसरे कलर विकल्प में आपको फ्यूल टैंक, टेल लाइट, हैंड लैंप जैसी कई जगह पर मैट फिनिशिंग देखने को मिलेंगी। हमने इस बाइक की नई कलर के साथ नीचे इमेज लगाई है आप वहां से देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बाइक आपको नए कलर में कैसी दिखाई देगी।
बजाज पल्सर N160 बाइक के नए मॉडल की कीमत
बजाज कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर N160 बाइक का मार्केट में जो नया मॉडल लॉन्च किया है यह मॉडल मार्केट में उपस्थित हीरो एक्सट्रीम 160 4V, यामाहा FZ FI और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V जैसी बाइकों को टक्कर देता है अगर आप इस बाइक के नए मॉडल को मार्केट खरीदने जाते हो तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 1,33,000 रूपए से देखने को मिलेगी।
बजाज पल्सर N160 बाइक के नए मॉडल के फीचर्स
इस बाइक के नए मॉडल में अब आपको काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं इस बाइक का जो अभी नया मॉडल लांच हुआ है इसमें आपको नया डिजिटल कंसोल देखने को मिलेगा जो आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर आपके मोबाइल पर आने वाली कॉल और SMS को बाइक के डिस्प्ले पर ही दिखा देगा इसी के साथ अब आपको इस बाइक में एलसीडी डैशबोर्ड और डुएल चैनल ABS के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
बजाज पल्सर N160 बाइक के नए मॉडल का इंजन
बजाज की इस बाइक के नए मॉडल में अब आपको 164.82 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन है जो इस बाइक में एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड सिस्टम के साथ आता है यह इंजन आपको 15.68 bhp की शक्ति के साथ 14.65 NM का टार्क जनरेट करके देता है इस इंजन के साथ आपको इस बाइक में 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी और 5 गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे जिनके साथ इस बाइक का टोटल वजन 115 किलोग्राम होता है। और इस अब बाइक में आपको डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।