25 हजार रुपये में शोरूम से घर लाओ हीरो कम्पनी की Hero Passion Plus बाइक, मिलेगा 60 kmpl का शानदार माइलेज

Hero Passion Plus : आज भारतीय बाजार मे टू व्हीलर की डिमांड दिन पे दिन बढ़ती हुई देखने को मिल रही है जो शानदार फीचर्स ओर माइलेज के साथ लॉन्च होती है। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो आए दिन भारतीय बाजार मे एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च करती है।

हीरो ने हाल ही मे अपनी एक ओर बाइक को लॉन्च किया है जिसका नाम Hero Passion Plus बाइक है, अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है जिसमे आपको शानदार माइलेज भी मिल जाए तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की तरफ से लॉन्च हुई एक नए लुक वाली Hero Passion Plus बाइक सबसे बेस्ट होगी।

इस बाइक मे आपको काफी नई तकनीकी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जो ग्राहकों को काफी पसंद या रहे है आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स ओर कीमत के बारे मे। 25 हजार रुपये में शोरूम से घर लाओ हीरो कम्पनी की Hero Passion Plus बाइक, मिलेगा 60 kmpl का शानदार माइलेज

Hero Passion Plus इंजन

हीरो पैशन प्लस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp की अधिकतम पॉवर ओर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है वही इसके माईलेज की बात करे तो इसमे आपको 60 kmpl का शानदार माइलेज मिल रहा है जो आपके रोजाना काम ओर लंबे सफर के लिए बेस्ट होगा।

Hero Passion Plus
Hero Passion Plus

Hero Passion Plus फीचर्स

हीरो पैशन प्लस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको काफी नई टेक्नॉलजी वाले शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिससे ये बाइक लोगों को पहली नजर मे पसंद या रही है। इस बाइक मे आपको स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गैप क्रूज कंट्रोल, हेडलाइट इंडिकेटर के अलावा इनमें स्मार्ट फीचर्स भी उपलब्ध कराई गई है। जो काफी जबरदस्त देखने को मिलती है। 

Hero Passion Plus कीमत

अगर आप भी अपने लिए के शानदार माईलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए हीरो पैशन प्लस बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे 94301 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया है।

अगर आपका बजट कम है तो आप इस बाइक को 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको 9.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर लगेगा जिसके चलते आपको हर महीने 2226 रुपये की ईएमआई भरणी होगी जिसे आपको 36 महीने तक भरना होगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम आकाश है। मुझे Bike, Car और smartphone के क्षेत्र में आर्टिकल लिखने का 2 वर्ष का अनुभव है, और अभी में आपकों electricIndore.in वेबसाइट पर हर दिन Bike, Car और Smartphone की जानकारी हिंदी में आर्टिकल के माध्यम से देता हूं। Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment