Hero Classic 125 : Hero मोटोकॉर्प कंपनी देश की मशहूर टू व्हीलर कंपनी है जो आय दिन भारतीय बाजार मे शानदार फीचर्स ओर लुक वाली बाइक को ग्राहकों के लिए लॉन्च करती है। आज भारतीय बाजार मे हीरो की बाइक को हर कोई सबसे जायद पसंद करता है क्यूंकी हीरो कंपनी अपनी सभी बाइक मे शानदार फीचर्स ओर लम्बा माइलेज देती है
जिसके चलते मार्केट मे हीरो की बाइक काफी लोकप्रिय है। हीरो की 125 सीसी सेगमेंट की मशहूर बाइक Hero Classic 125 इन दिनों काफी चर्चा मे है। हीरो की मशहूर बाइक Hero Classic 125 को नए लुक ओर शानदार फीचर्स के साथ मार्केट मे लॉन्च किया गया है जो मार्केट मे हर किसी के दिलों पर राज कर रही है।
इस बाइक का स्टाइलिश डिजाइन हर किसी ग्राहक को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी अपने लिए 125 सीसी सेगमेंट की शानदार बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए हीरो की ये बाइक सबसे शानदार विकल्प होंगी। सस्ती कीमत और स्टाइलिश लुक के साथ TVS राइडर और बजाज पल्सर को टक्कर देंगी, Hero कंपनी की नई Hero Classic 125 बाइक
Hero Classic 125 इंजन
हीरो क्लासिक 125 बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमे 124.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.7 bhp की अधिकतम पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके इंजन को कुल 5-स्पीड गियारबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
वही इसके माइलेग की बात करे तो इसमे आपको 65 से 70 kmpl का शानदार माइलेग मिल जाता है यानि आप एक लीटर पेट्रोल मे इस बाइक को 70 kmpl तक आराम से चला सकते है।
Hero Classic 125 फीचर्स
हीरो क्लासिक 125 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसके फीचर्स ही इस बाइक को लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय बना रहा है जिसे हर कोई ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहा है। इस बाइक मे आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, अडोमिटेर, टेकोमीटर, आकर्षक एलईडी हेड्लाइट ओर टेललाइट, फ्रंट ओर रियर म ड्रम ब्रेक साथ मे 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक के क्लासिक फीचर्स हर किसी ग्राहक को सबसे ज्यादा पसंद या रहे है जिसके चलते ये बाइक हर किसी ग्राहक के दिलों पर राज कर रही है।
Hero Classic 125 कीमत
अगर आप भी किफायती कीमत मे एक शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है जिसमे आपको शानदार माइलेग भी मिल जाए तो आपके लिए Hero Classic 125 बाइक बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे कई वेरिएंट मे पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 65,000 रुपये की Ex-Showroom से शुरू होती है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 85,000 रुपये तक जाती है।