Hero HF Deluxe Bike finance plan: आपने Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक को तो देखा होगा, यह बाइक मार्केट में 1 लाख रुपए से कम कीमत के साथ आने वाली एक बेहतरीन बाइक ( Bike ) है, जो आपको 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। अगर आपको भी Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक को खरीदना है।
तो आपको आज कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना होगा। आज कि इस पोस्ट में हमने आपको Hero कंपनी द्वारा लांच की गई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के बारे में बताया है। और इस बाइक के फाइनेंस प्लान ( finance plan ) की भी जानकारी दी है। जिसके तहत आप Hero कंपनी की Hero HF Deluxe बाइक को
मात्र 7,000 रूपए की डाउन पेमेंट ( down payment ) करके घर ला सकते हो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने पर आप हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के साथ इस बाइक के फाइनेंस प्लान ( finance plan ) की भी संपूर्ण जानकारी जान जाओगे जिसकी मदद से आप इस बाइक को 7,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद पाओगे। 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देने वाली, Hero कम्पनी की Hero HF Deluxe बाइक को सिर्फ 7,000 रूपए में खरीदो!
Hero HF Deluxe बाइक की कीमत
Hero कंपनी द्वारा बनाई गई Hero HF Deluxe बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम के दिल्ली में 59,998 रूपए से लेकर 59,081 रुपए तक जाती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको मार्केट में लगभग 72,420 रूपए के आसपास देखने को मिलती है मतलब आप इस बाइक को 1 लाख रुपए से काफी कम कीमत में खरीद सकते हो और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपके राज्यों और शहर में अलग भी हो सकती है।
Hero HF Deluxe बाइक का माइलेज
इस बाइक में आपको लंबे माइलेज के लिए 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 4 गियर बॉक्स के साथ दिया गया है। जो आपको 8000 आरपीएम पर 8.02 PS की पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 8.05 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है, यह इंजन इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
जिसकी मदद से इस बाइक के दोनों तरफ आपको ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में आपको 9.6 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है, जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक लगभग 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। इस बाइक के माइलेज को और भी ज्यादा लंबा करने के लिए इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड सिस्टम देखने को मिलते हैं। और इस बाइक में bs6 2.0 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Hero HF Deluxe बाइक का फाइनेंस प्लान
दोस्तों अगर आप hero कंपनी की इस बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो Hero HF Deluxe बाइक की ऑन रोड कीमत आपको 72,420 रूपए पर देखने को मिलती है। अगर आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप फाइनेंस प्लान ( finance plan ) का लाभ उठाकर सिर्फ 7,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को घर ला सकते हो 7,000 रूपए की डाउन पेमेंट करने पर 65,420 रुपए की रकम बचती है
जो आपका लोन अमाउंट ( loan amount ) होगा। इस बची हुई रकम को चुकाने के लिए आपको 8% इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) के साथ लगभग 60 महीनो का वक्त दिया जाएगा, इन 60 महीनो तक आपको हर महीने बची हुई रकम को चुकाने के लिए किस्त भरनी होगी आपकी एक महीने की किस्त लगभग 1,380 रुपए के आसपास होगी।