Hero Hunk Bike: दोस्तों अगर आप लंबे माइलेज वाली बाइक को कम कीमत में खरीदना चाहते हो तो आपको hero कंपनी की Hero Hunk Bike की तरफ जाना चाहिए क्योंकि हीरो कंपनी की हीरो हंक बाइक काफी कम कीमत के साथ मार्केट में आती है यह बाइक आपको कम कीमत के साथ 65 किलोमीटर का माइलेज अट्रैक्टिव डिजाइन दमदार इंजन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी देती है जिस वजह से अभी हीरो कंपनी की हीरो हंक बाइक को काफी लोग खरीद रहे हैं लेकिन इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1 लाख या इससे अधिक भी जाती है जिस वजह से काफी लोग इस बाइक को नहीं खरीद पाते, उन्हीं लोगों के लिए इस पोस्ट में हमने 24,999 रुपए में मिलने वाली हीरो हंक बाइक की जानकारी दी है। मात्र 24,999 रूपए में खरीदो Hero कंपनी की दमदार इंजन वाली हीरो हंक बाइक, देंगी 65 किलोमीटर का माइलेज
Hero Hunk Bike की कीमत
अगर आप हीरो कंपनी की हीरो हंक बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत आपको 70,040 रूपए से लेकर 73,140 रूपए के आस पास देखने को मिलती है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपके राज्य या शहर के हिसाब से अलग होगी आप लगभग 1 लाख रुपए तक की कीमत में इस बाइक को खरीद सकते हो लेकिन काफी लोग इस बाइक को 1 लाख में नहीं खरीद पाते इसलिए हमने इस पोस्ट में 24,999 रुपए में मिलने वाली हीरो हंक बाइक की जानकारी नीचे दी है।
Hero Hunk Bike मात्र 24,999 रुपए में
दोस्तों अगर आप हीरो कंपनी की Hero Hunk बाइक को सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हो तो आपको सेकंड हैंड हीरो हंक बाइक खरीदना होगा सेकंड हैंड हीरो हंक बाइक आपको olx वेबसाइट से मात्र 24,999 रूपए में मिल सकती है अभी-अभी olx वेबसाइट पर सेकंड हैंड hero hunk बाइक बेचने के लिए लिस्ट की गई है जिसकी कीमत 24,999 रूपए रखी गई है इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है इस बाइक को मॉडिफाई कराया गया है इस बाइक में नई बैटरी डलवाई गई है जिस वजह से इस बाइक में किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा काम नहीं है olx वेबसाइट पर सेकंड हैंड बिकने वाली यह हीरो हंक बाइक 2008 की मॉडल है जिसने अभी तक 4,50,000 किलोमीटर की दूरी तय की है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो आपको olx वेबसाइट पर जाकर इस बाइक के मालिक से कांटेक्ट करना होगा उसके बाद आप इस बाइक को मात्र 24,999 रूपए में खरीद सकते हो इस बाइक की लोकेशन वेस्ट बंगाल बताई जार ही है।
Hero Hunk Bike का माइलेज और इंजन
147 किलोग्राम की इस बाइक में आपको 149.7 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 5 गियर बॉक्स 12 लीटर की फ्यूल टंकी और सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन के साथ आता है यह इंजन आपको लगभग 15.6 PS की पावर के साथ 13.50 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। जिस वजह से यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। और इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।