Honda Livo Bike : Honda कंपनी जापान की मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो सालों से भारतीय बाजार मे अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। आज होंडा ने अपने मार्केट को इतना ऊपर ले गई है की आज हर कोई अपने लिए होंडा की बाइक खरीदना ज्यादा पसंद करता है। होंडा ने मार्केट मे कई शानदार बाइक को लॉन्च किया है,
जो सस्ती कीमत मे शानदार फीचर्स ओर माइलेज के साथ पेश की गई है। अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया सी मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए होंडा की Honda Livo बाइक सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। सिर्फ 2,609 रुपये की आसान किस्तों पर घर लाए, Honda कम्पनी की Honda Livo Bike, देंगी 60 Kmpl का लम्बा माइलेज
Honda Livo Bike इंजन
होंडा लीवो बाइक के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 109.51 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 8.79 PS की अधिकतम पावर ओर 5500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया है वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 60 kmpl का शानदार माईलेज दिया जा रहा है जो आपके सफर को ओर भी सुहाना बना देगा।
Honda Livo Bike फीचर्स
होंडा लीवो बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको काफी नए तकनीकी के आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है जिससे ये बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक मे आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, पास स्विच, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर और हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक मे आपको सेल्फ ओर किक दोनों ऑप्शन मिल जाते है।
Honda Livo Bike बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
होंडा लीवो बाइक सस्पेंशन की बात करे तो इसमे आपको फ्रंट साइड मे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है वही रियर साइड मे हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक के बरकिंग ससिस्टम की बात करे तो इसके फ्रंट ओर रियर मे ड्रम ब्रेक दिया गया है जिससे आपको काफी सुरक्षा मिलती है।
Honda Livo Bike बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
अगर आप भी अपने लिए एक सस्ती कीमत मे शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए Honda Livo Bike सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार मे 78,650 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 82,650 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक को आप 9,000 रुपये का डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको बाकी के पैसों का 9.7 फीसदी की ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेना होगा जिसे आपको हर महीने 2,609 रुपये की ईएमआई के साथ भरना होगा।