शोरूम से मात्र 18,000 रुपए में खरीदो होंडा कंपनी की नई Honda Shine 100 बाइक

Honda Shine 100: दोस्तों अगर आपको कम कीमत में आने वाली एक हल्की और लंबा माइलेज देने वाली बाइक चाहिए तो आपको होंडा कंपनी की Honda Shine 100 बाइक को खरीदना चाहिए इस बाइक की कीमत भी काफी कम है और इस बाइक का वजन भी काफी हल्का है जिस वजह से इस बाइक को कम हाइट वाले या छोटे बच्चे भी आराम से चला सकते हैं और आज की इस पोस्ट में हम आपको होंडा शाइन 100 बाइक के फाइनेंस प्लान के बारे में भी बताएंगे जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 18,000 रुपए में खरीद पाओगे। शोरूम से मात्र 18,000 रुपए में खरीदो होंडा कंपनी की नई Honda Shine 100 बाइक

बाइक का माइलेज 

इस बाइक का वजन सिर्फ 99 किलोग्राम है जिस वजह से यह बाइक आपको काफी लंबा माइलेज देती है जब तार दे सकती है इस बाइक में आपको 9 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर होंडा कंपनी की होंडा शाइन 100 बाइक आपको लगभग 55 किलोमीटर का माइलेज दे पाएंगे यह बाइक आपको काफी लंबे समय तक काफी अच्छा एवरेज देने में सक्षम है। 

Honda Shine 100
Honda Shine 100

बाइक की कीमत 

दोस्तों अगर आप होंडा कंपनी की इस बाइक को शोरूम पर खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 64,000 रुपए के आसपास देखने को मिलती है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको लगभग 77,000 रुपए के आसपास देखने को मिलेंगी यह कीमत आपकी लोकेशन के हिसाब से अलग भी हो सकती है लेकिन आपको होंडा कंपनी की यह बाइक 1,00,000 रुपए से कम कीमत में मिल सकती है। 

बाइक का फाइनेंस प्लान 

अगर आप Honda Shine 100 बाइक को खरीदना चाहते हो लेकिन आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप मात्र 18,000 रुपए में इस बाइक को खरीद सकते हो आप फाइनेंस प्लान के तहत 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद लगभग 59,560 रुपए की रकम बचेंगी जिसे चुकाने के लिए आपको 36 महीनो का वक्त 9.7 % के ब्याज के हिसाब से दिया जाएगा इन 36 महीनो तक आपको हर महीने बची हुई रकम को किस्त के रूप में चुकाना होगा आपको एक महीने की किस्त लगभग 1,912 रुपए के आसपास देनी होंगी इस तरह फाइनेंस प्लान के जरिए आप मात्र 18,000 रुपए में इस बाइक को खरीद पाओगे। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!