Honda Shine: दोस्तों अगर आप अभी मार्केट में 125cc सेगमेंट के इंजन वाली बाइक खरीदने जाते हो तो इन बाइकों की कीमत आपको 1 लाख से ऊपर देखने को मिलती है अगर आप इतनी कीमत देकर इन बाइको को नहीं खरीद सकते तो आप Honda कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक Honda Shine को भी खरीद सकते हो होंडा शाइन 125cc सेगमेंट के मामले में सबसे बढ़िया बाइक हो सकती है,
क्योंकि इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी, इंजन और डिजाइन दूसरी बाइकों के मुकाबले काफी अच्छा है आज की इस लेटेस्ट पोस्ट में हम आपको होंडा शाइन बाइक के साथ-साथ इस बाइक को आप सस्ते में कहां से खरीदोगे इसकी भी जानकारी देंगे जी हां दोस्तों आप होंडा शाइन बाइक को सस्ते में 25 से 27 हजार रुपए में खरीद सकते हो तो आज की इस लेटेस्ट पोस्ट में हमने आपको होंडा शाइन बाइक के साथ इस बाइक को सस्ते में कहां से खरीदे इस बात की पूरी जानकारी दी है। 25 हजार में 55 किलोमीटर के माइलेज के साथ, झकास कंडीशन वाली Honda Shine बाइक होंगी आपकी!
Table of Contents
Honda Shine का माइलेज
होंडा कंपनी की होंडा शाइन बाइक में आपको 123.94 सीसी का 125cc सेगमेंट वाला इंजन दिया गया है यह इंजन 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है इस इंजन के साथ में आपको 10.5 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो होंडा शाइन बाइक आपकों लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है माइलेज के मामले में होंडा शाइन बाइक 125cc सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छी बाइक है।
Honda Shine की कीमत
अगर आप साल 2024 में 125 सेगमेंट के इंजन वाली बाइक खरीदने जाते हो तो उन सभी बाइकों की कीमत आपको लाखों में देखने को मिलती है लेकिन होंडा कंपनी की होंडा शाइन बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 79,800 रूपए से लेकर 83,800 रूपए तक देखने को मिलती है इतनी कम कीमत होने की बावजूद भी होंडा शाइन बाइक डिजाइन, माइलेज, इंजन और फीचर्स के मामले में काफी आगे है।
Honda Shine को खरीदो सस्ते में
दोस्तों अगर आपके पास होंडा शाइन बाइक को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप इस बाइक को काफी सस्ते में खरीद सकते हो। अगर आप नई होंडा शाइन बाइक खरीदने जाते हो तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ही आपको 79,800 रूपए से लेकर 83,800 रुपए तक देखने को मिलती है इतनी कीमत देकर नई होंडा शाइन बाइक खरीदना कई लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आप इस बाइक को सेकंड हैंड मार्केट से भी खरीद सकते हो सेकंड हैंड मार्केट में होंडा साइन बाइक आपको 25 से 27 हजार रुपए में मिल जाएंगी हमने आपको नीचे सेकंड हैंड होंडा शाइन बाइक की जानकारी दी है जो आपको 25 से 27 हजार रुपए में आराम से मिल रही है।
अगर आप सेकंड हैंड होंडा शाइन बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट quikr पर जा सकते हो quikr वेबसाइट पर आपको काफी सारी बाइक सेकंड हैंड देखने को मिलेंगी जिन्हें आप खरीद सकते हो इस वेबसाइट पर होंडा शाइन बाइक लिस्ट की गई है जिसे आप मात्र 25 हजार रुपए में खरीद सकते हो दरअसल यह बाइक अभी तक 10000 किलोमीटर चली है और इसकी कंडीशन काफी अच्छी है,
यह होंडा शाइन बाइक जो quikr वेबसाइट पर बेची जा रही है यह 2021 में लॉन्च हुआ वाला मॉडल है जिस वजह से इसकी कंडीशन काफी ठीक-ठाक है अगर आप झकास कंडीशन वाली सेकंड हैंड होंडा शाइन बाइक को खरीदना चाहते हो तो आप इस बाइक को खरीद सकते हो। इसे आप मात्र 25 हजार रुपए की रकम मे खरीद सकते हो इस बाइक को खरीदने के लिए आपको quikr वेबसाइट पर जाना होगा।