Honda SP 125 EMI Plan: मार्केट में वैसे तो काफी सारी कंपनियों की बाइक उपस्थित है, लेकिन 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली Honda कंपनी की Honda SP 125 बाइक मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक है। यह बाइक 125cc के इंजन के साथ मार्केट में उपस्थित दूसरी बाइक को काफी-कभी कड़ी टक्कर देती है।
अगर आपको भी Honda SP 125 बाइक को खरीदना है। तो आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप Honda SP 125 बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी जान सकते हो आज की इस पोस्ट में हमने आपको Honda SP 125 बाइक के EMI Plan की भी जानकारी दी है जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 31,000 रुपए में खरीद सकते हो। Honda कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda SP 125 बाइक को, बिना किसी झंझट के जल्दी से 31,000 में खरीदो!
Honda SP 125 बाइक का इंजन
Honda कंपनी की इस बाइक में लंबे माइलेज के लिए आपको 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन bs6 इंजन है, जो बाइक में 5 गियर बॉक्स के साथ आता है। यह इंजन इस बाइक को 7500 आरपीएम पर 8 किलोवाट की जबरदस्त पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 10.2 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है।
Honda SP 125 बाइक का माइलेज
124 सीसी के इंजन के साथ इस बाइक का टोटल वजन 116 किलोग्राम के आसपास जाता है, जिसके साथ आपकों इस बाइक में 11.2 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर Honda SP 125 बाइक आपको 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। यह इंजन आपको 60 किलोमीटर के माइलेज के साथ काफी तेज रफ्तार और परफॉर्मेंस भी देता है।
Honda SP 125 बाइक की कीमत
अगर आप Honda कंपनी की इस बाइक को मार्केट में खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआत एक्स शोरूम ( EX Showroom) कीमत आपको 87,474 रूपए से लेकर 90,576 रूपए तक देखने को मिलेगी। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको दिल्ली में लगभग 1,02,104 रूपए से लेकर 1,06,572 रुपए के आसपास देखने को मिलती है।
Honda SP 125 बाइक का EMI Plan
दोस्तों शोरूम पर इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 1,02,104 रूपए के आसपास जाती है। अगर आप इतनी कीमत नहीं दे सकते तो आप 31,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके भी खरीद सकते हो 31,000 रुपए की डाउन पेमेंट ( down payment ) करने के बाद 1,02,104 रूपए में से 71,104 रूपए बचेंगे। जो आपका लोन अमाउंट ( loan amount ) होगा। इसे चुकाने के लिए आपको 60 महीनो का वक्त 8% इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) के साथ दिया जाएगा, इन 60 महीने तक आपको बचे हुए पैसों को हर महीने किस्त भरकर चुकाना होगा। आपको एक महीने की किस्त लगभग 1,500 रूपए के आसपास भरनी होंगी।