60 किलोमीटर के माइलेज वाली होंडा एसपी 125 बाइक को 21,999 रुपए में खरीदने का मौका आया सामने

Honda SP 125 New EMI Plan: दोस्तों मार्केट में उपस्थित होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक हीरो कंपनी की सबसे फेमस और लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर बाइक को टक्कर दे सकती है होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक माइलेज, फीचर्स, लूक सभी मामलों में हीरो स्प्लेंडर बाइक को कड़ी टक्कर देती है जिस वजह से आजकल काफी लोग हीरो स्प्लेंडर की बजाय होंडा एसपी 125 को खरीदना पसंद करते हैं अगर आप भी होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक को खरीदना चाहते हो तो आज की इस पोस्ट में हम आपको होंडा एसपी 125 बाइक के कीमत, माइलेज, फीचर्स और इंजन की जानकारी देते हुए Honda SP 125 New EMI Plan की भी जानकारी देंगे जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 21,999 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो। 60 किलोमीटर के माइलेज वाली होंडा एसपी 125 बाइक को 21,999 रुपए में खरीदने का मौका आया सामने

होंडा एसपी 125 बाइक की कीमत

होंडा कंपनी ने अपनी इस बाइक को मार्केट में अलग-अलग रंग विकल्प के साथ अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है इस बाइक के हर एक वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है आप इस बाइक को किसी भी रंग या वेरिएंट में खरीद सकते हो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 86,017 रूपए देखने को मिलती है जो बड़कर लगभग 90,576 रूपए तक गई है यह इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है इसकी ऑन रोड कीमत और अधिक होगी।  

Honda SP 125
Honda SP 125

होंडा एसपी 125 बाइक का इंजन

होंडा कंपनी की यह बाइक 125cc सेगमेंट की बाइक है जिस वजह से इस बाइक में आपको 123.94 सीसी का 4 स्टॉक SI इंजन देखने को मिलता है यह इंजन आपको 7500 आरपीएम पर 10.87 PS की पावर के साथ लगभग 6000 आरपीएम पर 10.7 NM का टार्क जनरेटर करके देता है यह इंजन इस बाइक में 4 गियर बॉक्स, फ्यूल इंजेक्शन और सेल्फ स्टार्ट जैसे सिस्टम के साथ आता है। 

होंडा एसपी 125 बाइक का माइलेज

दोस्तों होंडा कंपनी की इस बाइक में आपको 11.5 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको मात्र 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज दे सकती है। और आप होंडा कंपनी की होंडा एसपी 125 बाइक को खरीदने हो तो इस बाइक पर आपको 3+3 वर्ष की व्हीकल वारंटी देखने को मिलेंगी। 

होंडा एसपी 125 बाइक के फीचर्स

होंडा कंपनी की यह बाइक फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त बाइक है इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन, सेल्फ स्टार्ट, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, ऑडोमीटर, ट्रीप मीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Honda SP 125 Bike
Honda SP 125 Bike
Honda SP 125 New EMI Plan 

होंडा कंपनी की इस बाइक पर चल रहे New EMI plan के तहत अभी आप इस बाइक को मात्र 21,999 रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हो 21,999 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकि शोरूम या डीलरशिप के पास जाना होगा अपने नजदीकि शोरूम या डीलरशिप के पास से 21,999 रूपए डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीदने पर आपको बची हुई रकम चुकाने के लिए तीन वर्षों का समय मिलेगा और आपका जो ब्याज लगेगा वह लगभग 12% का होगा और आपको हर महीने बच्ची हुई रकम चुकाने के लिए किस्त भरनी होगी जिसमें आपको एक महीने की किस लगभग 2,958 रुपए देनी होगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!