कम बजट और 65 किलोमीटर के माइलेज के साथ लांच हुई, Honda कंपनी की बड़े इंजन वाली बाइक, देखिए कीमत 

Honda SP 160 Bike Details And Price: दोस्तों अगर आपको कम बजट के साथ बड़े इंजन वाली बाइक खरीदना है, जो उबड़ खाबड़ या कच्चे रास्ते पर भी बड़े आराम से चल सके तो आपको Honda कंपनी द्वारा बनाई गई Honda SP 160 बाइक की तरफ जाना चाहिए। इस बाइक में आपको बहुत ही कम बजट के साथ 160 सीसी सेगमेंट का इंजन दिया गया है। जो इस बाइक को कच्चे रास्तों पर चलने के लिए भी सक्षम बनाता है।

Honda कंपनी की यह बाइक फीचर्स, इंजन और माइलेज सभी मामलों में काफी बढ़िया है। अगर आपको Honda SP 160 बाइक को खरीदना है। तो आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप इस बाइक के माइलेज, इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में जान सकते हैं। कम बजट और 65 किलोमीटर के माइलेज के साथ लांच हुई, Honda कंपनी की बड़े इंजन वाली बाइक, देखिए कीमत 

इंजन 

होंडा कंपनी की Honda SP 160 बाइक में आपको 162 सीसी का इंजन देखने को मिलता है, यह इंजन 4 स्टॉक और सिंगल सिलेंडर के साथ इस बाइक में आता है। यह इंजन आपको 13.40 PS की दमदार पावर के साथ 14.58 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में 5 गियर बॉक्स, वेट मल्टीप्लेट क्लच, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। 

माइलेज

Honda कंपनी की इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिय गया है। इस इंजन के साथ इस बाइक में आपकों 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। जिसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर Honda कंपनी की Honda SP 160 बाइक आपको 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। 

फीचर्स 

honda कंपनी की इस बाइक में आपको काफी सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जो इस बाइक को काफी ज्यादा बढ़िया बनाते हैं। इस बाइक में आपको LED टेल लाइट, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, सिंगल चैनल ABS, सेल्फ स्टार्ट, SI टेक्नोलॉजी, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ट्रीप मीटर, टेकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गैर पोजीशन इंडिकेटर जैसे और भी कई फीचर्स आपको इस बाइक में दिए गए हैं। 

Honda SP 160 Bike Details And Price
Honda SP 160 Bike Details And Price
कीमत 

अगर आप होंडा कंपनी की Honda SP 160 बाइक को दिल्ली में खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआत एक्स शोरुम कीमत आपको 1,17,950 रूपए के आसपास देखने को मिलती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आरटीओ ( RTO ) और बाइक लोन ( Bike loan ) का खर्चा मिलाकर दिल्ली में लगभग 1,41,802 रुपए के आसपास पहुंच जाती है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close