Honda Unicorn : नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हो लेकिन बजट नहीं बन रहा है तो आपको अब बजट से परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आपके लिए मार्केट में पेश हो चुकी है कैसी बाइक जो कम कीमत ना आने के साथ ही उसे बाइक में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक और तगड़ा माइलेज भी देखने को मिल जाता है यह भाई Honda कंपनी की ओर से आने वाली Honda Unicorn इस बाइक पर अभी होंडा कंपनी बहुत ही तगड़ा फाइनेंस प्लान लेकर आई है जिसके तहत आप इस बाइक को कम कीमत के साथ खरीद सकते हो तो आईए जानते हैं होंडा यूनिकॉर्न बाइक पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान के बारे में।
Honda Unicorn बाइक की कीमत
दोस्तों अगर सबसे पहले बात की जाए होंडा कंपनी की ओर से मार्केट में आने वाली होंडा यूनिकॉर्न पावरफुल बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक की आपको मार्केट में एक्स शोरूम कीमत काफी कम देखने को मिलती है जिस वजह से यह बाइक कम बजट वालों के लिए एक वरदान बनकर मार्केट में आई है Honda Unicorn बाइक की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग आपको एक 1.11 लाख देखने को मिल जाती है।
Honda Unicorn बाइक का फाइनेंस प्लान
दोस्तों अगर बात की जाए इस बाइक पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान के बारे में तो आप इस बाइक पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान का सहारा जब भी उठाना जब आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए संपूर्ण बजट न हो जब आप इस बाइक को खरीदने के लिए जाओगे और आपको इस बाइक के फाइनेंस प्लान का लाभ उठाना है।
तो इसके लिए आपको मात्र 13,000 रुपए की आसान डाउन पेमेंट करनी होगी डाउन पेमेंट करने के पश्चात आपको शेष बची हुई राशि का बैंक की ओर से अगले 3 वर्षों के लिए 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से लोन दिया जाएगा और इसे चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीने तक हर महीने 3,712 रुपए EMI के रूप में भरना होगा इस तरह से यह पावरफुल बाइक मात्र 13,000 में आपकी हो जाएगी।
Honda Unicorn बाइक की इंजन क्वालिटी
अब अगर बात करी जाए होंडा यूनिकॉर्न बाइक की इंजन क्वालिटी के बारे में तो होंडा कंपनी ने इस बाइक की इंजन क्वालिटी का बहुत अच्छे से ध्यान रखा है आपको इस पावरफुल बाइक में 162.71 सीसी का फोर स्ट्रोक, SI, BS-VI, टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिल जाता है यह 5500 आरपीएम पर 14.58 Nm टार्क के साथ ही 7500 आरपीएम पर 13.46 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।
और आपको इस पावरफुल इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं और एडवांस् टेक्नोलॉजी वाला इंजन होने के कारण आपको इस बाइक का माइलेज लगभग 60 किलोमीटर का देखने को मिल जाता है।