Honda Unicorn: दोस्तों अगर आपको एक सस्ती कीमत के साथ आने वाली साधारण बाइक खरीदना है जो आपके रोजमर्रा के कामों के लिए परफेक्ट हो तो इस परिस्थिति में आपको होंडा कंपनी की ओर से आने वाली होंडा यूनिकॉर्न बाइक की तरफ जाना चाहिए होंडा यूनिकॉर्न बाइक काफी सस्ती कीमत के साथ मार्केट में आती है यह बाइक साधारण सी बाइक है जिसमें आपको अट्रैक्टिव डिजाइन, लंबा माइलेज और दमदार इंजन देखने को मिलता है यह बाइक अपनी कीमत के हिसाब से आपको काफी अच्छी सर्विस देती है अगर आपको भी सस्ती कीमत में बाइक खरीदना है तो आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप होंडा यूनिकॉर्न बाइक के बारे में काफी जानकारी जान सकते हो। सस्ती कीमत और लंबे माइलेज के साथ सीधे बजाज पल्सर को टक्कर देती हैं होंडा कंपनी की Honda Unicorn बाइक
Honda Unicorn बाइक का इंजन
होंडा कंपनी की होंडा यूनिकॉर्न बाइक में आपको 162.2cc का इंजन दिया गया है यह इंजन इस बाइक में 5 गियर के साथ आता है यह इंजन आपको 7,000 RPM में 12.91 PS की अधिकतम पावर के साथ 5,500 RPM पर 14 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है इस इंजन के साथ इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक ओर रियल में ड्रम ब्रेक आता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एयर कूल्ड सिस्टम और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी आता है।
Honda Unicorn बाइक की कीमत
अगर आप होंडा कंपनी की Honda Unicorn बाइक को खरीदना चाहते हो तो आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हों क्योंकि इस बाइक की कीमत इस बाइक की परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी कम है इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको 1,10,600 रुपए के आसपास देखने को मिलती है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको मार्केट में 1,30,058 ररुपए के आसपास देखने को मिलती है यह कीमत आपके राज्य और शहर या आपकी लोकेशन के हिसाब से अलग भी हो सकती है।
![Honda Unicorn](https://electricindore.in/wp-content/uploads/2024/11/कीमत-देखो-d-2024-11-14T154725.103-1024x585.jpg)
Honda Unicorn बाइक का माइलेज
दोस्तों होंडा कंपनी की Honda Unicorn बाइक एक साधारण सी बाइक है जिसमें आपको 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है और इस बाइक का वजन 140 किलोग्राम के आसपास है अगर आप इस बाइक की फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल भी डालते हो तो यह बाइक आपको लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।
Honda Unicorn बाइक के ब्रेक और टायर
इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम आपको काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलते हैं इस बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ इस बाइक के आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है इसी के साथ इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स और फ्रंट में telescopic सस्पेंस और रियल में मोनोशॉक सस्पेंस जैसी बेहतर चीज दी गई है।