Honda Unicorn Bike: अगर आपको कम कीमत के साथ बड़े इंजन वाली बाइक खरीदना है, तो आपको Honda कंपनी द्वारा बनाई गई Honda Unicorn बाइक की तरफ जाना चाहिए। Honda कंपनी की यह बाइक काफी कम कीमत के साथ आपको 162.7cc का इंजन देती है, यह इंजन काफी बड़ा इंजन है। जो आपको तेज रफ्तार के साथ लंबा माइलेज दे सकता है।
इतना बड़ा इंजन इस बाइक में काफी कम कीमत के साथ आता है, जिस वजह से इस बाइक को गरीब और मिडिल क्लास परिवार से आने वाले लोग भी खरीद सकते हैं। अगर आपको भी Honda Unicorn बाइक को को खरीदना है। तो इस पोस्ट को पढ़कर आप इस के इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में जान सकते हो। बहुत सस्ती कीमत पर मिलती हैं, Honda कंपनी की Honda Unicorn बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में देगी 60 किलोमीटर का माइलेज, देखे कीमत!
Honda Unicorn Bike का माइलेज
दोस्तों होंडा ( Honda ) कंपनी की Honda Unicorn बाइक में आपको 162.7cc के बड़े इंजन के साथ 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक की दी गई है। जिसके साथ इस बाइक का टोटल वजन 140 किलोग्राम के आसपास हो जाता है, 140 किलोग्राम की होंडा यूनिकॉर्न बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर दे सकती है।
Honda Unicorn Bike का इंजन
Honda कंपनी ने अपनी Honda Unicorn बाइक में हाई परफार्मेंस के लिए आपको कम कीमत के साथ 162.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। यह इंजन SI टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक में आता है। जिसके साथ इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS, 5 गियर बॉक्स, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, सेल्फ स्टार्ट, एयर कूल्ड सिस्टम और मल्टीप्लेट वेट क्लच देखने को मिलता है, यह इंजन आपको 7,500 rpm पर 12.91 PS की पावर के साथ 14 NM का टार्क के जेनरेट करके दे सकता है।
Honda Unicorn Bike की कीमत
दोस्तों अगर आप Honda कंपनी की Honda Unicorn बाइक को दिल्ली के शोरूम पर खरीदने जाते हो तो इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम ( ex showroom ) कीमत आपको 1,10,600 रूपए देखने को मिलती है। और इस बाइक की ऑन रोड कीमत आरटीओ ( RTO ) और इंश्योरेंस ( insurance ) के साथ अन्य खर्च मिलाकर दिल्ली में लगभग 1,33,114 रूपए के आसपास पहुंच जाती है। इतनी सस्ती कीमत पर आपको लंबा माइलेज और बड़ा इंजन देने वाली Honda कंपनी की Honda Unicorn बाइक बड़ी आराम से मिल जाती हैं।