रॉयल एनफील्ड की बुलेट को नानी याद दिला देंगी, Jawa कम्पनी की नई Jawa 42 FJ बाइक, जल्दी जानिए कीमत 

Jawa 42 FJ : भारतीय बाजार में इस समय क्रूजर बाइक का काफी क्रेज बढ़ गया है जिसके चलते लोग लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की तरफ जाते है जिसकी बाइक को लोग खरीदना काफी पसंद करते है और आज रॉयल एनफील्ड की बाइक की इतनी डिमांड बढ़ गई है की आज हर कोई अपने लिए बुलेट खरीदना पसंद करता है,

लेकिन समय के बदलते मार्केट में सालो से राज करने वाली Jawa कंपनी जो ग्राहकों के लिए इस समय शानदार क्रूजर बाइक को लांच कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Jawa 42 FJ मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है जिसका लुक बुलेट की तरह ही तैयार किया है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार लुक वाली क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है,

तो आपके लिए जावा कंपनी की तरफ से लांच हुई Jawa 42 FJ बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक को खास कर बुलेट को मजा चखाने के लिए मार्केट में लाया गया है जो बुलेट वालो का घमंड तोड़ने आ गई है। इस बाइक में आपको नए तकनिकी के शानदार फीचर्स साथ काफी सेफ्टी फीचर्स मिल रहे है जिससे ये बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।

Jawa 42 FJ इंजन

जावा 42 एफजे बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है जिसमे आपको 293cc, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो 27.33 Ps की अधिकतम पावर और 27.02 Nm का टार्क उन्नत करता है वही इसके इंजन को टोटल 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको शानदार 35 से 40 kmpl का माइलेज मिल जाता है।

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

Jawa 42 FJ फीचर्स

जावा कंपनी ने इस बाइक का डिज़ाइन काफी क्लासिक और मॉर्डन टाइप का दिया है जिसमे आपको आकर्षक LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और पीछे की तरफ क्रोम का इस्तेमाल किया है जिससे ये बाइक दिखने में और भी फाडू लगती है। इस Jawa 42 FJ बाइक के फीचर्स की बात करे,

तो इसमें आपको डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है साथ में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और  ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल सपपेडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, फ्यूल इंडिकेटर, LED हेडलाइट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है।

Jawa 42 FJ कीमत

अगर आप भी अपने लिए बुलेट की तरह दिखने वाली एक शानदार क्रूजर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Jawa 42 FJ बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है ,

जिसके टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रूपये की Ex-Showroom कीमत मिल जाती है। बताया जा रहा है की इस बाइक की प्री- बुकिंग शुरू हो गई है जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 942 रुपये की कीमत पर बुक कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close