KTM Duke 200 New Model: KTM कंपनी ने सस्ती कीमत पर लांच किया अपनी KTM Duke 200 बाइक का न्यू मॉडल! 

KTM Duke 200 New Model: दोस्तों आजकल के युवा जब भी मार्केट में एक डिजाइनिंग और स्टाइलिश लुक वाली बाइक खरीदने जाते हैं तो उन्हें KTM कंपनी की बाइक सबसे ज्यादा पसंद आती है क्योंकि केटीएम कंपनी अपनी बाइको को काफी ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करती है और केटीएम कंपनी की बाइक स्पोर्टी लूक लेकर मार्केट में आती है जिस वजह से इस कंपनी की बाइक को हर कोई खरीदना पसंद करता है और केटीएम कंपनी की सबसे बजट फ्रेंडली और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक KTM Duke 200 है केटीएम कंपनी ने हाल ही में अपनी केटीएम ड्यूक 200 बाइक का न्यू मॉडल मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत काफी कम है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको KTM Duke 200 New Model की जानकारी देंगे। KTM Duke 200 New Model: KTM कंपनी ने सस्ती कीमत पर लांच किया अपनी KTM Duke 200 बाइक का न्यू मॉडल! 

KTM Duke 200 New Model की कीमत

काफी लोगों का कहना है कि केटीएम कंपनी की केटीएम ड्यूक 200 बाइक के न्यू मॉडल की कीमत क्या होगी तो हम आपको बता दे इस बाइक के न्यू मॉडल की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत KTM कंपनी द्वारा 1,97,000 रूपए एक्स शोरूम रखी गई है इस बाइक की ऑन रोड कीमत और अधिक होगी। 

KTM Duke 200 New Model का इंजन

केटीएम कंपनी की केटीएम ड्यूक 200 बाइक के न्यू मॉडल में आपको 199.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन लिक्विड कूल्ड और 6 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है जो आपको लगभग 24.67 bhp की पावर के साथ 19.3 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है। 199.5cc का यह इंजन केटीएम कंपनी की बाइक के साथ मिलकर काफी अच्छी परफॉर्मेंस आप लोगों को देता है।  

KTM Duke 200 New Model
KTM Duke 200 New Model

KTM Duke 200 New Model के कलर

केटीएम ड्यूक 200 बाइक का न्यू मॉडल अब आपको मार्केट में दो कलर के साथ देखने को मिलेगा जिसमें पहला कलर इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज होगा और दूसरा डार्क Galvano होंगा। केटीएम कंपनी की यह बाइक मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक ओरेंग कलर के साथ पहले से उपस्थित थी लेकिन इस बाइक का न्यू मॉडल अब आपको डार्क Galvano कलर के साथ देखने को मिलेगा जिसमें आपको पूरी ब्लैक कलर की फिनिशिंग देखने को मिलेगी।  

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!