New Bajaj CT100 Bike : दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की बजाज ऑटो कंपनी भारतीय बाजार में अपने दमदार माइलेज और बहेतरीन फीचर्स के नाम से जानी जाती है जिसकी बाइक को खरीदना हर कोई पसंद करता है। मार्केट में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने के कारण हर कोई अपने रोजाना कामो के लिए एक बहेतर माइलेज वाली बाइक खरीदने की और जाता है जिसके चलते ग्राहक बजाज की सिटी 100 बाइक को काफी पसंद करता है जिसकी डिमांड मार्केट में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अब कंपनी इस Bajaj CT100 बाइक के नए मॉडल को भारतीय बाजार में लांच किया है जो और भी बहेतर माइलेज के साथ आ रहा है। 90 Kmpl के माइलेज और सस्ती कीमत के साथ मार्केट में अपना रोला जमाएंगी, Bajaj कंपनी की नई बाइक
अगर आप भी आज के समय में एक बहेतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है तो आप बजाज कंपनी की सिटी 100 बाइक के नए मॉडल की और जा सकते है ये बाइक आपके रोजाना काम पर लंबे सफर के लिए काफी बेस्ट बाइक है जिसमे आपको माइलेज की कभी शिकायत नहीं होने वाली है। इस बजाज सिटी 100 बाइक के नए मॉडल में आपको 100 सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है जो इस बाइक को और भी मज़बूत बना रहा है।
New Bajaj CT100 शानदार परफॉर्मन्स
न्यू बजाज सिटी 100 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया जा रहा है जो 7500 rpm पर 7.9 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm कटोरक्वे जनरेट करता है। जो आपकी दैनिक नौकरी के लिए काफी बढ़िया होता है। इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है वही इसके माइलेज की बात करे तो ये बाइक दमदार माइलेज के लिए ही जानी हजाति है जिसमे आपको 89 kmpl का शानदार माइलेज दिया जाता है।
New Bajaj CT100 फीचर्स
नई बजाज सिटी100 बाइक को कंपनी ने काफी स्पोर्टी लुक दिया है जिससे ये बाइक हर किसी को बहुत पसंद आ रही है। इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर साथ में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
New Bajaj CT100 कीमत
इस New Bajaj CT100 बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी भारतीय बाजार में 53,696 रुपये की एक्स शोरूम कीमत है जो की अन्य 100 सीसी सेगमेंट की बाइक से काफी कम है। ये बाइक आपको रोजाना सफर का बड़े ही आरामदायक के साथ मजे दिलाती है।