70 से 80 Kmpl के लम्बे माइलेज के साथ हीरो स्प्लेंडर का मार्केट खराब कर देंगी, बजाज कंपनी की नई बाइक 

New Bajaj Platina 135 Bike: दोस्तों आपने Bajaj कंपनी की बजाज प्लैटिना बाइक के बारे में तो सुना होगा बजाज प्लैटिना बाइक माइलेज के मामले में काफी आगे है क्योंकि यह बाइक आपको कम कीमत में काफी लंबा माइलेज देती है लेकिन अब लोग बड़े इंजन और एडवांस फिचर्स वाली बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद कर करते है इसलिए बजाज कंपनी अब अपनी नई बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम New Bajaj Platina 135 Bike होगा। बजाज कंपनी की इस नई बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह बाइक कब लांच होगी इसी के साथ इस बाइक की कीमत क्या होगी इन सब चीजों की जानकारी आपको आज की इस पोस्ट मिलेंगी। 70 से 80 Kmpl के लम्बे माइलेज के साथ हीरो स्प्लेंडर का मार्केट खराब कर देंगी, बजाज कंपनी की नई बाइक 

New Bajaj Platina 135 Bike की कीमत 

बजाज कंपनी की आने वाली न्यू बजाज प्लैटिना 135 बाइक की मार्केट में क्या कीमत होगी इस बात की जानकारी बजाज कंपनी द्वारा नहीं दी गई है क्योंकि यह बाइक अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुई इसलिए इस बाइक की कीमत बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस बाइक के स्पेसिफिकेशन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत मार्केट में 90,000 रुपए से शुरू हो सकती है। 

New Bajaj Platina 135 Bike लॉन्च

बजाज कंपनी ने अभी तक अपनी बजाज प्लैटिना 135 बाइक की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है और इस बाइ की जानकारी भी लोगों के साथ शेयर नहीं की है इसलिए इस बाइक की लॉन्च डेट को बता पाना मुश्किल है लेकिन बजाज कंपनी अपनी New Bajaj Platina 135 Bike को भारतीय बाजार में साल 2025 तक लांच कर सकती है। 

New Bajaj Platina 135 Bike
New Bajaj Platina 135 Bike

New Bajaj Platina 135 Bike बाइक का माइलेज 

अगर बजाज कंपनी की आने वाली इस नई बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 70 से 80 Kmpl के आसपास का माइलेज दे पाएंगी क्योंकि इस बाइक में आपको अब पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा 

पुरानी बजाज प्लैटिना बाइक में आपको 100cc सेगमेंट का इंजन देखने को मिलता था लेकिन इस नई बजाज प्लैटिना बाइक में अब आपको बड़ा इंजन देखने को मिलेगा जो 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आएगा इस इंजन के साथ यह बाइक आपको काफी अच्छी सर्विस देंगी। 

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close