New Hero Glamour: दोस्तों Hero कंपनी ने मार्केट में अपनी New Hero Glamour बाइक लॉन्च कर दी है हीरो कंपनी की यह बाइक मार्केट में उपस्थित होंडा शाइन और टीवीएस राइडर जैसी बाइकों को काफी कड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को मार्केट में अट्रैक्टिव डिजाइन, लंबे माइलेज और दमदार इंजन के साथ लांच किया है और इस बाइक की कीमत भी आपको मिडिल क्लास लोगों के बजट देखने को मिलती है जिस वजह से हीरो कंपनी की इस बाइक को काफी लोग खरीदना चाहते हैं आज के आर्टिकल में हम आपको New Hero Glamour बाइक की जानकारी विस्तार से देंगे। मिडिल क्लास लोगों के बजट में लॉन्च हुई 65 किलोमीटर का माइलेज देने वाली New Hero Glamour बाइक
New Hero Glamour बाइक का डिजाइन
दोस्तों हीरो कंपनी की New Hero Glamour बाइक का डिजाइन आपको अब काफी ज्यादा एडवांस देखने को मिल सकता है हीरो कंपनी काफी लंबे समय से कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक मार्केट में लॉन्च करते आ रही है लेकिन अब लोगों को स्पोर्टी लुक वाली बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है जिस वजह से हर कंपनी अपनी बाइको को स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है।
हीरो कंपनी ने भी अपनी New Hero Glamour बाइक को मार्केट में स्पोर्टी लुक के साथ लांच किया है इस बाइक का लुक आपको काफी ज्यादा आधुनिक दिखाई देता है और इस बाइक के लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट, गोल हैडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
New Hero Glamour बाइक का इंजन
Hero कंपनी की इस बाइक में आपको लंबे माइलेज और शानदार प्रदर्शन के लिए लगभग 124cc के आसपास का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन सेल्फ स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 5 गियर बॉक्स के साथ इस बाइक में आता है इस बाइक का इंजन मार्केट में TVS Raider 125 और Bajaj Platina 125 बाइक में उपस्थित इंजन को टक्कर देता है हीरो कंपनी की इस बाइक का इंजन आपको 7500 RPM पर 10.7 PS की पावर के साथ 5000 RPM पर 10. 6 NM का टार्क जनरेटर करके दे सकता है जिस वजह से यह इंजन आपको काफी अच्छी सर्विस और माइलेज देगा।
New Hero Glamour बाइक का माइलेज
दोस्तों अगर हीरो कंपनी की New Hero Glamour बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक आपको काफी अच्छा माइलेज दे पाएंगी लंबे माइलेज और लंबे सफर के लिए आपको इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टंकी दी गई है इसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर हीरो कंपनी की यह बाइक आपको 60 से 65 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है अगर आप हीरो कंपनी की इस बाइक को गांव, शहर, कच्चे रास्तों या उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी चलाते हो तो इस बाइक के माइलेज में आपको कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
New Hero Glamour बाइक की कीमत
अगर आप हीरो कंपनी की New Hero Glamour बाइक को खरीदने के लिए मार्केट जाते हो तो इस बाइक की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत आपको मार्केट में 82,598 रुपए से लेकर 87,098 रुपए के आसपास देखने को मिलती है। वही आप इस बाइक को खरीदते हो तो इस बाइक की ऑन रोड कीमत आपको 97,805 रुपए से लेकर 1,02,028 रुपए के आसपास देखने को मिल जाएंगी।