बजाज पल्सर को बड़ा झटका देंगी, Hero कंपनी की Hero Glamour Xtec बाइक, धांसू इंजन के साथ जानिए कीमत

New Hero Glamour Xtec: दोस्तों भारतीय बाजार में Hero कंपनी सस्ती और मजबूत बाइक बनाने के लिए जानी जाती है हीरो कंपनी की बाइक भारतीय लोगों के बजट में आती है जिस वजह से हर साल हीरो कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बाइक भारत में बेचती है आज कि इस पोस्ट में हम हमको हीरो कंपनी की एक बेहतरीन बाइक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम New Hero Glamour Xtec रखा गया है यह गाड़ी बेहद ही मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ मार्केट में आती है जो आपको लंबा माइलेज बेहतर परफॉर्मेंस देती है और यह बाइक भारतीय लोगों के बजट में आने वाली बाइक है जिस वजह से आज की इस पोस्ट में आपकों इस बाइक की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। बजाज पल्सर को बड़ा झटका देंगी, Hero कंपनी की Hero Glamour Xtec

New Hero Glamour Xtec माइलेज

हीरो कंपनी की इस बाइक में आपको 124.7cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो आपको काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है इस इंजन के साथ इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है जिसमें अगर आप 1 लीटर पेट्रोल डालते हो तो यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 Kmpl का माइलेज दे सकती है। और इस इंजन के साथ इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड, 5 गियर बॉक्स, वेट मल्टी प्लेट क्लच जैसे सिस्टम आते हैं।  

New Hero Glamour Xtec के फीचर्स

हीरो कंपनी की Hero Glamour Xtec बाइक में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी, फ्यूल गैस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डीआरएलएस, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रीप मीटर, नेविगेशन असिस्टेंट, सेल्फ स्टार्ट और USB चार्जिंग पोर्टल जैसे और भी कहीं फीचर्स आपको इस बाइक में दिए गए हैं। 

New Hero Glamour Xtec बाइक के ब्रेक

123 किलोग्राम की इस बाइक में आपको आरामदायक सवारी के लिए टेलिस्कोपिक, 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर के साथ बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बाइक के रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जो इस बाइक के बेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाते हुए इस बाइक की सवारी को काफी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं। और इस बाइक में एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। 

New Hero Glamour Xtec की कीमत

हीरो कंपनी ने अपनी Hero Glamour Xtec बाइक के मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च किए है इस बाइक का पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ आता है और दुसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है इस बाइक के ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,05,000 रूपए रखी गई है और बाइक के डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,11,000 रुपए रखी गई है यह कीमत इनकी ऑन रोड कीमत है।  

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

नई बाइक देखिए!