New Hero Hunk: दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ TVS की बोलती बंद कर देंगी हीरो हंक बाइक

New Hero Hunk: दोस्तों हीरो कंपनी ने अपनी hero Hunk बाइक को साल 2007 में लॉन्च किया था लेकिन बदलते वक्त के साथ मार्केट में काफी सारे बदलाव हुए जिस वजह से हीरो कंपनी ने कुछ कारणों से अपनी Hero Hunk बाइक को 2011 में बंद कर दिया लेकिन अब खबर निकल कर आ रही है कि हीरो कंपनी अपनी हीरो हंक बाइक को मार्केट में फिर से लांच करने वाली है हीरो हंक बाइक माइलेज के मामले में बेस्ट बाइक है अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हो जो डिजाइन, माइलेज, फीचर्स के मामले में मार्केट में उपस्थित 160 सीसी सेगमेंट की बाइकों से आगे हो तो आप हीरो कंपनी की आने वाली हीरो हंक बाइक को खरीद सकते हो आज की इस पोस्ट में हम आपको New Hero Hunk बाइक की जानकारी देंगे। New Hero Hunk: दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ TVS की बोलती बंद कर देंगी हीरो हंक बाइक  

New Hero Hunk 

दोस्तों हीरो कंपनी की हीरो हंक बाइक माइलेज के मामले में काफी अच्छी बाइक है और यह काफी फेमस बाइक भी है क्योंकि यह बाइक आपको अट्रैक्टिव लुक के साथ लंबा माइलेज और हाई परफॉर्मेंस देने में सक्षम है हीरो हंक बाइक को काफी लोग खरीदना चाहते हैं लेकिन हीरो कंपनी अपनी New Hero Hunk बाइक को थोड़ी महंगी कीमत पर लॉन्च कर सकती है और मार्केट में पहले से ही 160 सीसी सेगमेंट में Bajaj, TVS और होंडा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की मौजूद है इसलिए हीरो हंक बाइक को फिर एक बार फिर मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए इन कंपनियों से टक्कर लेनी होगी। 

New Hero Hunk 
New Hero Hunk 

New Hero Hunk बाइक का इंजन और माइलेज

हाई परफॉर्मेंस के लिए हीरो कंपनी ने अपनी हीरो हंक बाइक में काफी पावरफुल इंजन दिया है इस बाइक में आपको 160 सीसी का इंजन देखने को मिलता है यह बेहद शक्तिशाली इंजन है जो आपको इस बाइक के साथ मिलकर काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है अच्छी परफॉर्मेंस के साथ लम्बे माइलेज के लिए यह इंजन काफी बेहतर है क्योंकि 1 लीटर पेट्रोल में यह इंजन आपको लगभग 65 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज दे सकता है। अगर आप भी स्पोर्टी डिजाइन के साथ हाई परफार्मेंस वाली बाइक खरीदना चाहते हो तो आपके लिए हीरो हंक बाइक एक बड़िया ऑप्शन है। 

New Hero Hunk Bike
New Hero Hunk Bike

New Hero Hunk की कीमत

हीरो कंपनी की हीरो हंक बाइक हाई परफार्मेंस वाली एक किफायती बाइक है जिसे काफी लोग खरीदना पसंद करते हैं लेकिन मार्केट में और भी काफी सारी बाइक उपस्थित है आप अपने बजट के अनुसार किसी भी कंपनी की बाइक खरीद सकते हैं लेकिन हीरो हंक बाइक को अगर आप खरीदने जाते हो तो इसकी कीमत आपको थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है क्योंकि हीरो कंपनी ने अपनी हीरो हंक बाइक की शुरुआती कीमत 1,50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रूपए तक रखी है भारत में काफी लोग इतनी कीमत देकर इस बाइक को नहीं खरीद पाते। 

New Hero Hunk 2024
New Hero Hunk 2024
New Hero Hunk के फीचर्स

हीरो हंक बाइक माइलेज, इंजन, परफॉर्मेंस और कीमत सभी मामलों में आगे है इस बाइक को काफी लोग खरीदना चाहते हैं क्योंकि इस बाइक में आपको फीचर्स भी काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट, इंडिकेटर, हेडलाइट, एलइडी लाइट, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रीप मीटर, सिंगल चैनल ABS, फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं वह भी स्पोर्टी डिजाइन के साथ। 

और पढ़ें – 

165 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ हीरो कम्पनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा फीचर्स के साथ कम है कीमत

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम विकास है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में electricindore.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@electricindore.in

Leave a Comment

close